Advertisement
trendingPhotos2607250
photoDetails1hindi

शादी के बंधन में बंधा ये 28 साल का फेमस सिंगर, बेस्ट फ्रेंड को बनाया हमसफर; कई सालों से कर रहे थे डेट

Bollywood Singer Gets Married: पिछले साल 2024 फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधे. इस साल की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही हो रही है. हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है और शादी की खूबसूरत प्यारी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर भी की. जहां सेलेब्स उनको शादी की ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं. 

शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर

1/6
शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर

2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों वाला साल रहा. पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल से लेकर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ,पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के साथ-साथ कई और सितारों ने शादी की. साल के आखिर में साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने बचपन के दोस्त से शादी की. इस साल की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही रही. बॉलीवुड के एक जा-माने सिंगर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ सात फेरे लेकर उसको अपना हमसफर बना लिया है. 

28 साल की उम्र में दुल्हा बना ये सिंगर

2/6
28 साल की उम्र में दुल्हा बना ये सिंगर

हम यहां 'तेरा ज़िक्र', 'हवा बनके', 'तू मिलेया' और 'दिल मेरा ब्लास्ट' जैसे शानदार गानों को अपनी दमदार आवाज से सजाने वाले दर्शन रावल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज बांटी. दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है. दोनों एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने अपने इस रिश्ते को शादी के बंधन में बांध कर और खास बना लिया. 

शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

3/6
शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

शनिवार को सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वे अपनी दुल्हन धरल के साथ शादी के खूबसूरत और प्यार भरे पलों को शेयर करते नजर आए. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए प्यार साफ दिख रहा था. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त हमेशा के लिए'. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई और फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने लगे. शादी की तस्वीरें शेयर करते ही दर्शन को फैंस से ढेरों बधाइयां मिलने लगीं. 

सेलेब्स भी दे रहे शादी की बधाई

4/6
 सेलेब्स भी दे रहे शादी की बधाई

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरे फेवरेट सिंगर को उनकी हमसफर मिल गई'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा'. किसी ने कहा, 'बधाई हो रावल, आपको खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की शुभकामनाएं'. दर्शन की इस पोस्ट पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों ने भी बधाई दी. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कमेंट किया, 'आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं'. सिंगर जोनिता गांधी ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई'. नेहा शर्मा ने लिखा, 'बहुत-बहुत शुभकामनाएं'. 

कौन हैं धरल सुरेलिया?

5/6
कौन हैं धरल सुरेलिया?

वहीं, अगर दर्शन रावल की पत्नी धरल सुरेलिया की बात करें तो वे एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. 13 सितंबर, 1994 को जन्मीं धरल 30 साल की हैं और अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वे आर्किटेक्ट, डिजाइनर और आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने सीईपीटी, ईटीएच, बैबसन और आरआईएसडी जैसे फेमस संस्थानों से पढ़ाई की है. इसके अलावा उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है और वे बेहद खूबसूरत भी हैं. दर्शन और धरल की जोड़ी सभी को पसंद आ रही है. 

कई सालों से एक दूसरे को कर रहे डेट

6/6
कई सालों से एक दूसरे को कर रहे डेट

दर्शन और धरल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, जिससे उनके परिवार वालों के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं. वहीं, अगर दर्शन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो' का गाना 'जब तुम चाहो', 'तेरा सुरूर' का 'मैं वो चांद' और 'सनम तेरी कसम' का 'खींच मेरी फोटो' जैसे शानदार गाने गाए हैं. इसके अलावा, 'लवयात्री' का 'चोगाड़ा', 'मित्रों' का 'कमरिया', 'मेड इन चाइना' का 'ओढ़नी' और 'लव आज कल' का 'मेहरमा' भी उनके पॉपुलर गानों में शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़