Surya Gochar 2025 Effect on Zodiac Signs: सूर्य देव कल यानी 14 जनवरी को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. उनके गोचर पर 12 साल बाद दुर्लभ नवपंचम राजयोग भी बन रहा है. जिस फलस्वरूप 3 राशियों के जातकों का भाग्य भी बदलने जा रहा है.
Trending Photos
Navpancham Rajyog 2025 Date and Effects: ब्रह्मांड को ऊर्जा और प्रकाश देने वाले सूर्य देव अब अपनी दिशा बदलकर 6 महीने के लिए उत्तरायण होने जा रहे हैं. वे 14 जनवरी को धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में मकर में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही दिन बड़े और रातें छोटी होनी शुरू हो जाएंगी, साथ ही लोगों को कंपाने वाली ठंड से राहत मिलनी भी शुरू हो जाएगी. मकर संक्रांति पर 12 साल बाद सूर्य और गुरु का दुर्लभ नवपंचम योग भी बन रहा है. जिसे जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस योग की वजह से सभी राशियों को किसी न किसी रूप में फायदा होने जा रहा है. हालांकि 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा लाभ होने की संभावना है. उन्हें न केवल कहीं से अचानक धन मिल सकता है बल्कि समाज में मान-सम्मान बढ़ने के भी योग हैं. आइए जानते हैं कि वे तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
मकर राशि (Makar Zodiac)
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, मकर संक्रांति पर नवपंचम योग का बनना आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. इस योग के बनने से आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. जिससे आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सूर्य देव की कृपा से आपको नौकरी और कारोबार में उम्मीद से ज्यादा तरक्की मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा. आप किसी मांगलिक या शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं.
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
नवपंचम योग बनने से आपकी धन वृद्धि होने के संयोग बन रहे हैं. आमदनी बढ़ने से आप घर में लग्जरी चीजों की खरीद कर सकेंगे. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. बेरोजगार लोगों को जॉब मिल सकती है जबकि नौकरी बदलने की सोच रहे लोगों को बढ़िया पैकेज के साथ ऑफर मिल सकता है. सूर्य देव का आप पर आशीर्वाद बरसेगा, जिसके प्रभाव से कुंवारे लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, आप पर सूर्य और गुरू दोनों की कृपा बरसने वाली है. इससे आपके करियर को नए पंख लग सकते हैं. आपकी मेहनत को बॉस सराहेंगे और वे आपको नई जिम्मेदारी देने पर विचार कर सकते हैं. संभव है कि वे आपको निकट भविष्य में प्रमोशन भी दे दें. बिजनेस में आपको नए सौदे मिल सकते हैं. आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)