कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्‍म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम
Advertisement
trendingNow12654761

कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्‍म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम

Shani ki Sade Sati 2025: इस समय कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है, जो कि सबसे ज्‍यादा कष्‍टकारी माना जाता है. जानें कब कुंभ राशि पर साढ़ेसाती खत्‍म होगी.

कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्‍म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम

Kumbh Rashi Sade Sati: कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय, कर्म, कड़ी मेहनत, धैर्य और अनुशासन का कारक माना गया है. इस समय शनि कुंभ राशि में ही हैं. जिससे कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा फेस चल रहा है. ज्‍योतिष के अनुसार साढ़ेसाती का दूसरा चरण सबसे ज्‍यादा कष्‍ट देता है. यह जातक को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक कष्‍ट देता है. उसके करियर में चुनौतियां देता है. दुर्घटना-हानि के योग बनाता है. अभी कुंभ राशि के जातक साढ़ेसाती के कष्‍ट भुगत रहे हैं, जानिए उन्‍हें कब इससे मुक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: घटेगी इनकम, बढ़ेंगे झगड़े; मार्च शुरू होते ही 5 राशि वालों की लगेगी लंका, एक 'गुड न्‍यूज' भी मिलेगी

मार्च में खत्‍म होगी साढ़ेसाती

कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी, 2022 से शुरू हुई थी, जो कि 3 जून, 2027 को खत्म होगी. वहीं 29 मार्च, 2025 को रात 11 बजे शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण खत्‍म होगा और तीसरा व आखिरी चरण शुरू होगा. चूंकि शनि के दूसरे चरण को सबसे ज्‍यादा पीड़ा पहुंचाने वाला और कष्टकारी माना गया है, लिहाजा 29 मार्च से कुंभ राशि वालों को खासी राहत मिलने लगेगी. हालांकि कुंभ राशि वालों को साढ़ेसाती से पूरी तरह निजात 3 जून, 2027 को मिलेगी.

 

शनि देंगे बड़ी उपलब्धि

चूंकि कुंभ राशि के स्‍वामी शनि ग्रह हैं, लिहाजा वे इस राशि के जातकों को ज्‍यादा कष्‍ट नहीं देते हैं. बल्कि जाते-जाते बड़ा लाभ या सफलता दे जाते हैं. कुंभ राशि वालों को आने वाले समय में धन लाभ, प्रमोशन, इंक्रीमेंट, नई नौकरी मिलने जैसी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हैं, उन्‍हें तो अपार दौलत-शोहरत मिल सकती है.

शनि का करें प्रसन्‍न

ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ पाने के लिए कुंभ राशि के जातक शनि देव को प्रसन्‍न करने के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए शनिवार को काले तिल व काली उड़द का दान करें. सोमवार को शिव जी को जल चढ़ाएं. शनिवार को सुंदरकांड और बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए. गाय, कुत्ते, और कौवे को रोटी खिलाएं. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news