Kalava Dhaga Benefits: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है और इससे जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं. आइए इस बारे में जानें कि आखिर किन पांच पेड़ों को कलावा बांधा जाता है और क्यों बांधा जाता है.
Trending Photos
Kalava Jyotish Upay: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्व बताया गया है. जिस घर में नियमित भगवान की पूजा होती है उस घर के सदस्यों पर भगवान अपनी कृपा बनाए रखते हैं. पेड़-पौधों को भी सनातन धर्म में भगवान स्वरूप में पूजा जाता है. हर एक देवी-देवता और ग्रह का पेड़-पौधों से संबंध होने के बारे में शास्त्रों में बताया गया है. माना जाता है कि इन पौधों की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. पेड़ों को पूजने की परंपरा के तहत पेड़ों में कलावा बंधने की भी बहुत मान्यता है. पेड़ों में कलावा बांधने के उपाय से लेकर किस्मत खुलने और आर्थिक लाभ होने के बारे में भी बताया जाता है. आइए इन पांच पेड़ों के बारे में जानें जिनमें कलावा बंधने से भगवान प्रसन्न होते हैं.
बरगद का पेड़
शास्त्रों की मानें तो बरगद के पेड़ या वट वृक्ष की पूजा करने का विधान चला आ रहा है. वट सावित्री व्रत के दौरान भी महिलाएं बरगद की परिक्रमा करते हुए कलावा बांधती हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर बरगद के पेड़ में कलावा बांधें तो सुहागिन स्त्रियों का सुहाग बना रहता है और अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
पीपल का पेड़
शास्त्रों में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व बताया गया है. पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है. इस पेड़ में देवताओं का वास होने के बारे में बताया गया है. करियर में तरक्की से लेकर मन शांति के लिए पीपल के पेड़ में कलावा बांधें के कई उपाय बताए जाते हैं. इस उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि व धन की वृद्धि होती है.
तुलसी का पेड़
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. तुलसी का पूजनीय है और मान्यता है कि इस पौछे में माता लक्ष्मी वास करती हैं. विष्णु जी को अति प्रिय इस पौधे में कलावा बांधने की परंपरा पुरानी है. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा तुलसी के पौधे में कलावा बांधर प्राप्त की जा सकती है. तुलसी मां से जुड़े इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति का वास होता है.
शमी का पेड़
शमी के पेड़ में शनि देव और शिव जी दोनों का वास होता है. इस पेड़ की पूजा करने से दोनों देव अति प्रसन्न होते हैं. ऐसी मान्यता है कि शमी के पेड़ में कलावा बांधा जाए तो शनि देव व भोलेनाथ दोनों साधक पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. इस उपाय को करके राहु-केतु ग्रह को भी शांत किया जा सकता है.
केले का पेड़
ऐसी मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु वास करते हैं. जिनकी पूजा करने के साथ ही इसमें कलावा बांधने से लेकर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त की जा सकती है. केले के पेड़ में कलावा बांधने से जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: मेहनत बेकार नहीं जाएगी, व्यापार में अथाह धन लाभ के लिए आजमाएं ये 5 वास्तु उपाय