Parenting Tips To Teach Manners To Child: सभी पैरेंट्स ये चाहते हैं कि उनका बच्चा अनुशासित हो. ऐसे में अभिभावक बच्चों का अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाते हैं. जिससे वो अनुशासनहीन न हो पाएं. लेकिन आप घर पर अपने बच्चे को कुछ इस तरह से अनुशासन सिखा सकते हैं.
Trending Photos
How To Teach Child Manners: बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं. मां-बाप उन्हें जैसा आकार देते हैं, वो वैसे ही बन जाते हैं. ऐसे में माता-पिता की ये जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चों को अनुशासित करें. इसके साथ ही उन्हें संस्कार सिखाने के लिए अभिभावक अच्छे स्कूल में उनका दाखिला कराते हैं. दरअसल, बच्चे बहुत ही कोमल मन के होते हैं. उनमें सीखने की ललक ज्यादा होती है. लेकिन कई बार माता-पिता लाड प्यार उनके बच्चों को बिगाड़ देता है और अनुशासनहीन बना देता है. अगर आप चाहते हैं कि छोटी सी उम्र में वो जिद्दी और अपनी मर्जी से चलने वाला न बने तो, यहां जानिए कि कैसे अपने बच्चों को सही और गलत के बीच अंतर सिखाना है, और अनुशासन में रखना है. यहां जानें...
1. जिद्दी न बनने दें
बच्चे बहुत ही समझदार होते हैं. वो अपनी जिद पूरी कराने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि माता-पिता का लाड-प्यार मिल रहा है. लेकिन अपने बच्चों को अगर अच्छी आदते सिखानी है तो उन्हें जिद्दी न बनने दें. अक्सर ऐसा देखा गया है कि पैरेंट्स का प्यार ही बच्चों को बिगाड़ देता है. इसलिए अगर वो किसी चीज को पाने की जिद करते हैं, तो उन्हें डांटे नहीं और न ही उनकी हर जिद को पूरा करें. इसकी जगह आप उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करें.
2. सही आदत सिखाएं
अपने बच्चों को कुछ भी करने से पहले ये हमेशा बताएं कि इस काम का क्या अंजाम होगा. इससे उन्हें सही और गलत के बीच अंतर पता चलेगा. कई बार ऐसा होता है, कि जब आप बच्चों को कुछ गलत करने से मना करते हैं तो उन्हें उसकी वजह समझ में नहीं आती है और वो दोबारा वही काम करते हैं. ऐसे में आप उन्हें गलत करने से पहले ये साफ बताएं कि उसका अंजाम गलत होगा.
3. बच्चों की तारीफ है जरूरी
हमेशा जब भी बच्चे कुछ अच्छा करें तो उन्हें प्रोत्साहित करना न भूलें. क्योंकि इससे उनमें अगला काम करने की इच्छा बढ़ती है. इसलिए वो कोई भी काम कैसे भी करें, उनकी तारीफ करें. इससे वो सीखेंगे कि अच्छा काम करने पर सबसे तारीफ सुनने को मिलती है. इससे बच्चों में नए काम करने की इच्छा बढ़ती है.