Advertisement
trendingPhotos2630801
photoDetails1hindi

दुनिया की सबसे महंगी गाय, इतनी कीमत में तो लग्जरी गाड़ियों की लाइन लग जाएगी

Expensive Cow In The World: हाल ही में ब्राजील में सफेद रंग की खूबसूरत और ताकतवार गाय की बिक्री हुई है. इस गाय के पास दुनिया की सबसे महंगी गाय होने का रिकॉर्ड दर्ज है. मूल रूप से इसकी प्रजाति भारत में पाई जाती है. 

1/6

हाल ही में ब्राजील के मिनास जेरायज राज्य में नेल्लोर प्रजाति की गाय को दुनिया की सबसे महंगी गाय का दर्जा दिया गया है. यह गाय पूरे 31 करोड़ में बिक्री है. 

2/6

इस नेल्लोर गाय का वजन 1,101kg है, जो इसकी प्रजाति के बाकी गायों के मुकाबले 2 गुना अधिक है. यह गाय दिखने में भी बेहद सुंदर और शक्तिशाली लगती है. 

3/6

ब्राजील की इस सबसे महंगी गाय का नाम वियातिना 19 है. गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय का दर्जी दिया गया है. 

4/6

अपने भारी वजन, मजबूत मसल्स, खूबसूरत सफेद फर, ढीली चमड़ी औप पीठ पर अनोखे कूबड़ न सिर्फ उसे खूबसूरत बनाते हैं बल्कि ये उसे गर्म सहने की भी ताकत देते हैं.  

5/6

वियातिना 19 की छीली चमड़ी उसको गर्मी सहने की शक्ति देती है. वहीं उसके कूबड़ में फैट स्टोर होता है, जो उसे खाने की कमी होने पर ताकत देता है.

 

6/6

नेल्लोर प्रजाति मूल रूप से भारत के आंध्र प्रदेश से आती है. ये काफी मजबूत और कठोर होती है. ये तेज गर्मी समेत किसी भी तरह के मौसम को अपना सकती हैं, जिस कारण इनका ग्लोबल मार्केट काफी बड़ा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़