Advertisement
trendingPhotos2634321
photoDetails1hindi

सर्दी की रातों में मोजे खोलकर सोने की सलाह क्यों दी जाती है? जानिए इसके साइंटिफिक रीजन

Why You Should Not Sleep With Socks On: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं, जिनमें गर्म कपड़े पहनना, हीटर का इस्तेमाल करना और मोजे पहनकर सोना आम बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि कई हेल्थ एक्सपर्ट सर्दी की रातों में मौजे उतारकर सोने की सलाह देते हैं? इसका साइंटिफिक रीजन शरीर के टेम्प्रेचर कंट्रोल और बेहतर नींद से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं कि बिना मोजे पहनकर सोने से हमें क्या फायदे मिलते हैं. 

बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन रहता है

1/5
बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन रहता है

नींद के दौरान शरीर का तापमान खुद को नियंत्रित करता है. जब आप मौजे पहनकर सोते हैं, तो इससे नेचुरल थर्मोरेगुलेशन प्रॉसेस डिस्टर्ब हो सकती है। पैरों को खुला रखने से अतिरिक्त गर्मी निकलती रहती है, जिससे शरीर ठंडा होता है और गहरी नींद आती है. 

ब्लड फ्लो बेहतर होता है

2/5
ब्लड फ्लो बेहतर होता है

मौजे पहनने से कभी-कभी पैरों के ब्लड वेसेल्स पर प्रेशर पड़ता है, जिससे रक्त संचार धीमा हो सकता है. खासकर अगर मौजे बहुत टाइट हैं, तो ये परेशानी और बढ़ जाती है. खुली हवा में पैर रहने से ब्लड फ्लो बेहतर बना रहता है, जिससे पैरों की नसों को आराम मिलता है.

पैरों की त्वचा को आराम मिलता है

3/5
पैरों की त्वचा को आराम मिलता है

पूरे दिन जूते और मौजे पहनने से पैरों की त्वचा को पर्याप्त हवा नहीं मिलती. इससे पसीना जमा हो सकता है, जिससे फंगल इंफेक्शन और दुर्गंध की समस्या हो सकती है. रात में मौजे उतारकर सोने से पैरों की त्वचा को खुली हवा मिलती है, जिससे स्किन हेल्दी बनी रहती है.

 

स्लीप क्वालिटी में सुधार होता है

4/5
स्लीप क्वालिटी में सुधार होता है

रिसर्च बताते हैं कि जब बॉडी टेम्प्रेचर नॉर्मल रहता है, तो नींद जल्दी आती है और अच्छी भी होती है. पैरों को ठंडा रखने से मेलाटोनिन (नींद लाने वाला हार्मोन) का स्तर बढ़ता है, जिससे नींद की क्वालिटी बेहतर होती है.

फंगल इंफेक्शन से बचाव

5/5
फंगल इंफेक्शन से बचाव

गर्म और पसीने से भरे मौजे पहनकर सोने से बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं, जिससे पैरों में खुजली, संक्रमण और बदबू की समस्या हो सकती है. इसलिए पैरों को खुला रखना ज्यादा फायदेमंद होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़