South Indian Richest Actor: क्या आप साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर हीरो को जानते हैं. ये एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान और अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान को भी मात देता हैं. इसी के साथ ये एक्टर अपने एक प्रोजेक्ट के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करता हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी अमीर हीरो की बात आती है तो सबसे पहले सलमान, शाहरुख जैसे बड़े स्टार्स का नाम आता है. लेकिन आज हम आपको साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार के अमीर हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं. इस हीरों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा देती हैं. उनकी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग के वजह से आज साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हैं. आइए जानते है कौन है ये सुपरस्टार-
दरअसल, साउथ का ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि नागार्जुन हैं. नागार्जुन को उनके फैंस 'मास' के नाम से भी बुलाते हैं. इस एक्टर का पूरा नाम अक्किनेनी नागार्जुन राव है. एक्टर नागार्जुन को आपने तेलगू सिनेमा में देखा होगा. इस एक्टर के पास सबसे ज्यादा नेट वर्थ है. इस एक्टर ने लीड रोल के रूप में अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म 'विक्रम' से की थी. लेकिन नागार्जुन को फेम साल 1990 में फिल्म 'शिवा' से मिला.
फिल्मी दुनिया में अक्सर गॉसिप होती रहती है. जिसके वजह से सितारे भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इन गलियारों में एक्टर नागार्जुन के रिलेशनशिप की भी चर्चाएं हुई थी. कहा जाता है कि इन दोनों का प्यार करीब 15 सालों तक परवान चढ़ा था लेकिन किसी वजह से फिर बाद में ये टूट गया. एक्टर पहले से शादीशुदा थे और जो एक्ट्रेस तब्बू चाहती थी वो उन्हें नहीं दे पा रहे थे.
एक्टर नागार्जुन न केवल फिल्मों में बल्कि अपना बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते है. जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. 'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ करीब 3572 करोड़ रुपये ($410 मिलियन) है. बता दें कि नेट वर्थ के मुकाबले तो देश के सबसे अमीर एक्टर बॉलीवुड के किंग खान ही है, लेकिन रईसी के मामले में नागार्जुन सलमान खान (₹2900 करोड़), अमिताभ बच्चन (₹ 3200 करोड़), ऋतिक रोशन (₹3100 करोड़), आमिर खान (₹1900 करोड़) को टक्कर देते हैं.
साउथ के टॉप स्टार्स में नागार्जुन के बाद चिरंजीवी का नाम आता हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 1650 करोड़ रुपये बताई जाती है. इनके बाद उनके बेटे राम चरण आते है. उनके पास कुल संपत्ति करीब 1370 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं रजनीकांत और जूनियर एनटीआर के पास 500 करोड़ रुपये और प्रभास के पास 250 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि नागार्जुन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगे स्टार्स में गिने जाते हैं. ये एक प्रोजेक्ट के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़