Srinidhi Shetty Photos: साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनकर अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रयागराज महाकुंभ पहुंची. जिसकी कई सारी फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. हालांकि, अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर आप नहीं समझे हैं तो इस खबर में जानें कौन हैं वो हिरोइन..
हम बात करे रहें हैं साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी की, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनकर हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं, हाल ही में वो प्रयागराज पहुंची, जिसकी कई फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
प्रयागराज में एक्ट्रेस ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और माथे पर तिलक भी लगाया. फोटो की बात करें तो एक फोटो में वो माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही हैं, तो वहीं, किसी में वह चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिख रही हैं. इतना ही नहीं अपने को एक्ट्रेस ने काले रंग की चुन्नी से ढककर रखा है.
वहीं, बाकी फोटो में नाव पर बैठे हुए संगम का आनंद लेते हुए दिख रही हैं. इस दौरान वह कई सारी फोटो क्लिक करवाते हुए पोज दे रही हैं. वहीं, उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किए, जिसमें संगम की खूबसूरती और आस-पास की भीड़ नजर आ रही है.
बता दें, एक्ट्रेस संगम अकेले नहीं गई थी. बल्कि वह अपने पापा के संग गई थी. उन्होंने अपने पापा के साथ भी कई फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों का प्यार देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फोटो में वो पापा के कंधें पर सुकून से सिर रखें नजर आ रही हैं, तो दूसरे फोटो में एक्ट्रेस वो पापा के साथ सेल्फी ले रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ऐसा लगता है जैसे प्रयाग ने मुझे बुलाया है क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था या योजना नहीं थी. मैं काम में व्यस्त थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं. मैंने अपनी फ्लाइट बुक की, ठहरने के लिए जगह ली और एक बैकपैक लिया.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी आखिरी मिनट की सभी योजनाओं में शामिल हो गए, लेकिन यह वास्तव में कई जन्मों में एक बार था, इसलिए कोई सवाल नहीं पूछा गया. एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जीवन भर के लिए अंकित हो जाएगी. #महाकुंभ #प्रयागराज
ट्रेन्डिंग फोटोज़