Advertisement
trendingPhotos2569348
photoDetails1hindi

कौन हैं वो दो लड़के जो बदल रहे हैं अनिल अंबानी की किस्मत, खटाखट खत्म हो रहा कर्ज, फटाफट मिल रहे हैं ऑर्डर

Anil Ambani Networth:  देश के सबसे दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ( Anil Ambani) की किस्मत बदलने लगी है. अनिल अंबानी का कर्ज कम होने लगा है. कर्ज कम होने के साथ ही कंपनियों को नए ऑर्डर मिल रहे हैं.

Who is Change Anil Ambani luck

1/5
 Who is Change Anil Ambani luck

Who is Change Anil Ambani luck: देश के सबसे दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ( Anil Ambani) की किस्मत बदलने लगी है. अनिल अंबानी का कर्ज कम होने लगा है. कर्ज कम होने के साथ ही कंपनियों को नए ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनियों पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, जिसकी बदौलत उनकी छवि बदलने लगी है. बीते एक-दो साल में अनिल अंबानी की कंपनियों का हाल बदलने लगा है.   अब जानते हैं कि अनिल अंबानी की बदलती किस्मत के पीछे कौन हैं ? 

 

कौन बदल रहा है अनिल अंबानी की किस्मत

2/5
 कौन बदल रहा है अनिल अंबानी की किस्मत

 

 अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर में 6 साल बाद से फिर से रौनक लौट रही है. एक तरफ कंपनियों पर कर्ज का बोझ कम हो रहा है तो वहीं नए ऑर्डर भी मिल रहे हैं. कंपनी को न सिर्फ नए आर्डर मिल रहे हैं बल्कि नई सब्सिडियरी कंपनियां शुरू हो रही है.अब बता दें कि अनिल अंबानी की बदलती किस्मत के पीछे दो लड़कों का हाथ है. ये वो लड़के हैं जो अनिल अंबानी की कंपनियों पर कर्ज को बोझ को कम कर रहे हैं. नई डील कर रहे हैं. कंपनी को नई दिशा दे रहे हैं.  

कौन हैं वो दो लड़के

3/5
 कौन हैं वो दो लड़के

 

ये दो लड़के  अनिल अंबानी के दोनों बेटे हैं, जो अब अनिल अंबानी की कंपनियों की बागडोर संभाल रहे हैं. बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी दोनों अनिल अंबानी की कंपनी में भागीदारी निभा रहे है. अनिल अंबानी के कारोबार में बेटों ने एंट्री कर ली है. अनिल अंबानी के दोनों बेटे अब कारोबार में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं. जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की एंट्री से चीजें बदलने लगी है. अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) को रिवाइव करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. 

पिता के कारोबार को बचाने और बढ़ाने की जिम्मेदारी

4/5
 पिता के कारोबार को बचाने और बढ़ाने की जिम्मेदारी

 

अनिल अंबानी के दोनों बेटों के कंधों पर न केवल पिता के कारोबार को बचाने की जिम्मेदारी है, बल्कि अंबानी सरनेम को भी संभालने का जिम्मा है.  जय अनमोल अंबानी ने 18 साल की उम्र में अपने परिवार का बिजनेस संभाल रहे हैं. साल 2014 में वो रिलायंस म्यूचुअल फंड से जुड़े. साल 2017 में  रिलायंस कैपिटल का कार्यकारी निदेशक नियुक्त हुए.  धीरे-धीरे उन्होंने कारोबार के अहम हिस्सों को संभालना शुरू कर दिया.जयअनमोल अंबानी ने जापान की फर्म निप्पोन को  रिलायंस निप्पोन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने में अहम रोल निभाया.

ट्रैक पर ला रहे हैं कंपनी

5/5
 ट्रैक पर ला रहे हैं कंपनी

 

रिलायंस ग्रुप के दो नए वेंचर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल ऐसेट मैनेजमेंट को शुरू करने में इसकी अहम भूमिका है. अनिल अंबानी के दोनों बेटे उनके कारोबार को फिर से ट्रैक पर ला रहे हैं.  अपने दम पर जय अनमोल ने 2000 करोड़ की संपत्ति बना ली है.  ये मौजूदा वक्त में उनका नेटवर्थ है. जय अंशुल भी कंपनी के कामों में जमकर भागीदारी ले रहे हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़