Guru Pushya Yog Rashfal 2025: ज्योतिष शास्त्र में पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा गया है. इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं, जबकि देवता देवगुरु बृहस्पति माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरु और पुष्य नक्षत्र के मिलने से गुरु-पुष्य योग बनता है. इस योग को सभी योगों में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली माना गया है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 में एक-दो नहीं, बल्कि तीन बार गुरु-पुष्य योग का खास संयोग बनेगा. इस शुभकारी योग के प्रभाव से राशिचक्र की कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं कि साल 2025 में बनने वाला गुरु-पुष्य योग किन राशियों के लिए खास है.
धनु राशि से जुड़े जातकों के लिए साल 2025 का गुरु-पुष्य संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. इस शुभ योग का व्यापार पर भी देखने को मिलेगा. व्यापार में जबरदस्त आर्थिक उन्नति होगी. मानसिक तौर पर खुश रहेंगे. अपने कारोबार की पहुंच विदेशों में भी बना सकते हैं. व्यापार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा. छात्रों के लिए साल 2025 बेहद लकी साबित होगा. नए साल में प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी.
साल 2025 में बनने वाला गुरु-पुष्य योग मकर राशि के लिए शुभकारी है. इस योग के प्रभाव से जीवन में सकारात्मक प्रभावों की वृद्धि होगी. साथ ही कारोबार उन्नति के कई प्रबल योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार देखने को मिलेगा. धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. गुरु-पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग से नए साल में नौकरी में पदोन्नति का भी योग बनेगा. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. धन की स्थिति और अच्छी होगी. सेहत अच्छी रहेगी.
साल 2025 में बनने वाले गुरु-पुष्य योग से कुंभ राशि वालों की किस्मत संवर सकती है. इस राशि से जुड़े जातकों को नए साल में शनि देव की विशेष कृपा भी प्राप्त हो सकती है. शनि देव की कृपा के परिणामस्वरूप कारोबार में जबरदस्त आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति का खास संयोग बनेगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. शादी शुदा जातकों का वैवाहिक जीवन कष्टों से उबरेगा. नए साल में व्यापार में जो भी निवेश करेंगे, उसका अच्छा रिटर्न मिलेगा.
मीन राशि के लिए गुरु-पुष्य संयोग विशेष लाभकारी माना जा रहा है. इस राशि के जातकों को शनि देव के अलावा देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त होगी. शनि देव की कृपा के परिणामस्वरूप नौकरी में जबरदस्त उन्नति होगी. गुरु कृपा से आर्थिक जीवन खुशहाल रहेगा. नए साल में पैतृक संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को अचानक प्रमोशन का शुभ समाचार प्राप्त होगा.
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में कुल तीन बार गुरु-पुष्य योग का संयोग बनेगा. 2025 का पहला गुरु-पुष्य योग 24 जुलाई को बनेगा. जबकि, दूसरा गुरु-पुष्य योग 21 अगस्त को बनेगा. वहीं, तीसरा और आखिरी गुरु-पुष्य योग 18 सितंबर 2025 को बनेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़