Guess This Bollywood Actor: इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे सितारे हैं, जिनके नाम कोई न कोई रिकॉर्ड ऐसा है, जिसको आज तक कोई दूसरा तोड़ नहीं पाया. आज हम आपको इंडस्ट्री से एक ऐसे ही दिग्गज सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसको सालों से कोई तोड़ नहीं पाया. जी हां, इस एक्टर ने इतनी विदेशी फिल्मों में काम किया है कि कोई बॉलीवुड एक्टर अब तक ये रिकॉर्ड ब्रेक ही नहीं कर पाया. चलिए बताते हैं इस एक्टर के बारे में.
यूं तो आपने बॉलीवुड में कई विलेन देखें होंगे, जिन्होंने दर्शकों के अंदर अपने दमदार अभिनय से खौफ पैदा किया. उन्हीं में से एक ये भी हैं, जिन्होंने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया है, जिसको देखने के बाद सच में खौफ से दिल कांप जाता है. इस एक्टर ने अपने 65 साल के करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने सबसे ज्यादा विदेशी फिल्मों में काम किया. जहां बॉलीवुड में उनको विलेन के तौर पर देखा जाता है तो विदेशों में वो एक सुपरस्टार हैं.
जी हां, आपने सही समझा हम यहां हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार कबीर बेदी की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी. जब 70 के दौर में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से जैसे स्टार्स इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे तब कबीर इंटरनेशनल स्टार बन चुके थे. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा विदेशी फिल्में करके ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. आज वे अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए बताते हैं उनकी फिल्मों के बारे में.
16 जनवरी, 1946 को लाहौर, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में जन्में कबीर ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में फिल्म 'हलचल' थी. इस फिल्म में उनके जीनत अमान नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और विदेशी फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही तीन अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स की फिल्मों में काम किया था, जो अपने जमाने की सुपरहिट फिल्में थीं. उनको विदेश में लडी हीरो और सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता था.
साल 1976 में कबीर ने इटली की फिल्म 'द ब्लैक कॉरसाइर' में मुख्य भूमिका निभाकर सभी को चौंका दिया था. वे इटली की किसी फिल्म में काम करने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने. इसके बाद उन्होंने एक और इटालियन फिल्म 'ला टाइग्रे ए एंकोरा वीवा: सैंडोकन आला रिस्कोसा' में भी लीड रोल प्ले किया. साथ ही उन्होंने ब्रिटिश और फ्रेंच फिल्म 'द थीफ ऑफ बगदाद' में लीड रोल प्ले किया. इसके बाद उन्होंने अमेरिकी अंग्रेजी फिल्म 'अशांति' में काम किया. उन्होंने एक और अमेरिकी फिल्म '40 डेज ऑफ मूसा दाग' में भी काम किया. कबीर बेदी 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की 13वीं फिल्म 'ऑक्टोपुसी' का भी हिस्सा थे. उन्होंने कई भाषाओं में फिल्में करके दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई.
कबीर की पहली शादी ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. फिर उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से दूसरी शादी की, लेकिन ये भी ज्यादा समय तक नहीं चली और तलाक हो गया. कबीर बेदी की तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की बेदी से हुई थी. ये शादी 15 साल तक चली, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. फिर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में 30 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की.
कबीर बेदी और परवीन बॉबी के रिश्तों ने 70 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों ने करीब 3-4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. कबीर की पहली शादी प्रोतिमा बेदी से टूटने के बाद परवीन उनकी जिंदगी में आई थीं. दोनों की मुलाकात 1970 के दशक की शुरुआत में हुई थी. कबीर बेदी ने बताया कि परवीन बॉबी ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि कबीर उन्हें इलाज के लिए मजबूर करेंगे. परवीन मेंडल हेल्थ जैसी परेशानियों का सामना कर रही थीं और उन्हें डर था कि अगर डॉक्टर को कुछ पता चला, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़