Guess This Famous Actress: इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे कई बार ऐसी कहानियां छिपी होती हैं, जो लोगों को चौंका देती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से नाम कमाया, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बुरी लत की वजह से अपना करियर बर्बाद कर बैठे. उन्हें नाम और शोहरत तो मिला, लेकिन जिंदगी की मुश्किलों ने उन्हें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया जहां से वापसी आसान नहीं होती. कुछ ऐसी ही कहानी इस खूबसूरत एक्ट्रेस की भी हैं, जिसने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता, लेकिन शराब की लत ने उसका करियर बर्बाद कर दिया.
अक्सर लोग मानते हैं कि फिल्मी सितारों की जिंदगी बेहद आरामदायक होती है, लेकिन कभी-कभी हकीकत कुछ और ही हो सकती है. नाम और फेम के बावजूद उन्हें पर्सनल लाइफ में कई संघर्षों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. उन्होंने भी अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खुद पहचान बनाई, लेकिन पर्सनल परेशानियों ने उनकी लाइफ को मुश्किल बना दिया. उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बहुत अच्छी नहीं रही, जिसकी वजह से वो तनाव में रहने लगीं.
परेशानियों से घिरी एक्ट्रेस की लाइफ में बस यही वो वक्त था जब उन्होंने शराब पीना शुरू किया और धीरे-धीरे ये उनकी आदत बन गई. हम यहां दशकों से साउथ सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस कविता रेंजिनी की बात कर रहे हैं, जिन्हें उनके फैंस उर्वशी के नाम से पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और अपने दमदार अभिनय से लाखों फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम कर चुकीं उर्वशी ने चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म 'रुस्तम' से डेब्यू किया था. इसके बाद वो बालकृष्ण के साथ 'भले थम्मुदु' में भी नजर आईं. हालांकि, उन्हें तेलुगु फिल्मों में मुख्य एक्ट्रेस के तौर पर ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन सपोर्टिंग रोल्स में उनकी एक्टिंग को सराहा गया. उन्होंने 1987 में हिंदी फिल्म 'नई दिल्ली' में भी अभिनय किया था. अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले, जिनमें 2006 में बेस्ट को-एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है.
उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और साउथ के दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की. करियर के पीक पर पहुंचने के बाद उर्वशी की पर्सनल लाइफ में मुश्किलें बढ़ गईं. 2000 में उन्होंने एक्टर मनोज के जयन से शादी की, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. शादी में आई परेशानियों की वजह से वो डिप्रेशन में रहने लगीं और शराब की लत ने उनकी जिंदगी पर बुरा असर डाला. धीरे-धीरे उनके पास काम आना बंद हो गया और एक समय ऐसा आया जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
तलाक के बाद वो अपनी बेटी के साथ अकेले जीवन जीने लगीं. 2016 में उन्होंने 44 साल की उम्र में बिजनेसमैन शिवप्रसाद से दूसरी शादी की और अब अपनी नई जिंदगी में खुश हैं. फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर उर्वशी अपने परिवार के साथ सुकून भरा जीवन बिता रही हैं. हालांकि, उनका करियर पहले जैसा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की. ये कहानी बताती है कि शोहरत और सफलता के बावजूद अगर पर्सनल लाइफ में बैलेंस न बना रहे, तो बुरी आदतें किसी का भी करियर खत्म कर सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़