Advertisement
trendingPhotos2628031
photoDetails1hindi

30 की उम्र में बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थी ये हसीना, 'वन नाइट स्टैंड' में हुई थी गलती; फिर आनन-फानन में लेना पड़ा बड़ा फैसला

Guess This Bollywood Actress: वैसे तो इंडस्ट्री में सितारों से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट्स होते हैं, जिनको सुनने के बाद उनके फैंस के भी होश उड़ जाता है. जैसे अब इसी हसीना को लेकर, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस एक्ट्रेस सलमान खान से लेकर सैफ अली खानी के साथ काम किया. इसके अलावा कई वेब सीरीज में काम किया. उन्होंने अपनी किताब और इंटरव्यू में खुद इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि कैसे वो एक बार 'वन नाइट स्टैंड' में हो गई प्रेग्नेंट थी, जिसके बाद उनको एक बड़ा फैसला लेना पड़ा था. 

बॉलीवुड की हीरोइन

1/6
बॉलीवुड की हीरोइन

इंडस्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं, जिसने जुड़े कई सीक्रेट्स आज भी उनके फैंस को मालूम नहीं है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने इस सीक्रेट के बारे में अपनी बुक ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ (Open Book: Not Quite a Memoir) में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार वो बिना शादी के 'वन नाइट स्टैंड' में हो गई थी प्रेग्नेंट और कैसे उन्होंने इस पूरे मामले को संभाला था. चलिए बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में. 

कौन है ये बॉलीवुड हसीना?

2/6
कौन है ये बॉलीवुड हसीना?

हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स सलमान खान से लेकर सैफ अली खान के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जो उनको बेहद पसंद करते हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले राज खोले हैं. इनमें से एक उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा भी है. उन्होंने बताया कि एक बार उनका ‘वन नाइट स्टैंड’ हुआ था, जिसके बाद वे गर्भवती हो गई थीं और उस वर्त वे 30 साल थी. यहां कुब्रा सैत की बात हो रही है.

प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद लिया था बड़ा फैसला

3/6
प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद लिया था बड़ा फैसला

कुब्रा सैत ने अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ में बताया कि कैसे इस एक्सपीरियंस से उनकी जिंदगी में कई बदलाव लाए थे. उन्होंने खुलकर अपनी भावनाएं साझा की हैं और बताया कि ये फैसला उनके लिए आसान नहीं था. इसके अलावा कुब्रा ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में भी इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि जब उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया, तो उन्होंने क्या महसूस हुआ था. उन्होंने बताया था, 'एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन का फैसला लिया था. 

दोस्त के साथ गई थीं अंडमान घूमने

4/6
दोस्त के साथ गई थीं अंडमान घूमने

उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. ये मेरी जिंदगी की उस प्लानिंग का हिस्सा नहीं था, जो मैंने अपने भविष्य के लिए की थी. मैं उस वक्त भी तैयार नहीं थी और आज भी नहीं हूं. मैं समझती हूं कि समाज में महिलाओं पर 23 साल की उम्र में शादी और 30 साल तक बच्चा पैदा करने का दबाव होता है'. कुब्रा ने बताया था कि वे अपने एक दोस्त के साथ अंडमान में थीं. रात में दोनों स्कूबा डाइविंग के लिए गए. इसके बाद दोनों ने शराब पी और उनके बीच रिश्ते बन गए थे. 

अबॉर्शन के बाद लगा था बुरा

5/6
अबॉर्शन के बाद लगा था बुरा

कुब्रा ने बताया कि जब उनका पीरियड मिस हुआ तो उन्हें लगा कुछ गड़बड़ है. उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और वो पॉजिटिव निकला. इस बात से वो काफी परेशान हो गई थीं. कुब्रा ने आगे बताया कि अबॉर्शन के बाद वो खुद को बहुत बुरा महसूस कर रही थीं. हालांकि, उन्हें इस बात का दुख नहीं था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, बल्कि वो इस सोच से डर रही थीं कि लोग इसे कैसे समझेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनकी अपनी पसंद थी और कभी-कभी खुद की मदद करना आसान नहीं होता, लेकिन जरूरी होता है. 

17 साल की उम्र हुआ था मोलेस्ट्रेशन

6/6
17 साल की उम्र हुआ था मोलेस्ट्रेशन

उन्होंने कहा, 'ये ठीक है, आपको वही करना चाहिए जो आपके लिए सही हो'. कुब्रा जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको 17 साल की उम्र में उनके अंकल मोलेस्ट किया गया था. उन्होंने कहा था कि वो ये सब इसलिए नहीं बता रहीं कि जिसने उनके साथ गलत किया, वो आकर माफी मांगे. वो सिर्फ अपनी आपबीती बता रही हैं. बता दें, कुब्रा सैत पिछले 20 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने 'रेडी', 'सुल्तान', 'देवा' जैसी फिल्मों और 'सेक्रेड गेम्स', 'फर्जी' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़