Advertisement
trendingPhotos2634688
photoDetails1hindi

2 घंटा 29 मिनट की वाहियात फिल्म, 6 बड़े सितारे एक साथ हुए थे फ्लॉप, खर्चे 115 कमाए सिर्फ 43 करोड़, बनीं सबसे बड़ी डिजास्टार

Bollywood Worst Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें ना केवल देखने के बाद मन खराब हो जाता है बल्कि ऐसा लगता है कि अच्छा मूड भी खराब हो गया. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही वाहियात फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें एक से बढ़कर एक बड़ सितारे थे. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही जिस जिसने भी देखा उसने अपना माथा ही पीट लिया. चलिए आपको इस महारद्दी फिल्म के बारे में बताते हैं. जिसे गलती से भी मत देखना.

महाबकवास फिल्म

1/5
महाबकवास फिल्म

2015 में आई इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि कई सितारे थे. फिल्म जब से बननी शुरू हुई और जब पूरी हुई इसका काफी बज बना हुआ था. फैंस भी नामचीन सितारों के नाम सुनकर इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई तो देखने के बाद लोगों की आत्मा ही कांप गई. 

 

6 सितारों ने डुबा दी लुटिया

2/5
6 सितारों ने डुबा दी लुटिया

इस फिल्म नाम 'बॉम्बे वेलवेट' है. 2 घंटा 29 मिनट की इस फिल्म में 6 सितारे थे. इस फिल्म में मुख्य रूप से रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर और के के मेनन थे. लेकिन इनके अलावा कुछ और बड़े सितारों को बतौर केमियो कास्ट किया गया था. ये रवीना टंडन और विक्की कौशल थे. 

क्या है बॉम्बे वेलवेट की कहानी

3/5
क्या है बॉम्बे वेलवेट की कहानी

इस फिल्म की कहानी ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फेबल्स' पर बेस्ड है.1960 के मुंबई में कहानी सेट है. इस कहानी में रणबीर कपूर जॉन बलराज नाम के बॉक्सर हैं और अनुष्का शर्मा जैज सिंगर रोजी के रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि उनकी आशाएं और सपनों का जब हकीकत से सामना होता है तो क्या होता है. 

करोड़ों का हुआ नुकसान

4/5
करोड़ों का हुआ नुकसान

महत्वाकांक्षा, प्यार, लालच पर बेस्ड फिल्म की में एक साधारण आदमी की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. ये फिल्म उस साल की हाई बजट फिल्म में शामिल थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 115 करोड़ था. जबकि कलेक्शन वर्ल्डवाइड सिर्फ 43.20 करोड़ ही कर पाई थी. वहीं, इसे imdb रेटिंग 5.5 मिली थी. ऐसे में ये फिल्म उस साल की महा डिजास्टर फिल्म साबित हुई. 

सबसे बड़ी डिजास्टर

5/5
सबसे बड़ी डिजास्टर

खबरों की मानें तो इस फिल्म के कई पार्ट बनने की प्लानिंग हो रही थी. जिसमें जॉन अब्राहम, आमिर खान और शाहरुख खान के बाकी पार्ट्स में नजर आते. लेकिन किसी वजह से डैनी बॉयल ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया. इसके बाद बाकी के पार्ट्स को अनुराग कश्यप ने बाकी पार्ट्स को कैंसल कर दिया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़