Advertisement
trendingPhotos2615885
photoDetails1hindi

कविता कृष्णमूर्ति के वो 5 सदाबहार गाने, जिनका आज भी कायम है जादू; जिन्हें सुनकर झूमने लगते हैं कदम; क्या आपने सुने?

Kavita Krishnamurthy 5 Evergreen Songs: मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 25 जनवरी, 1958 को दिल्ली में हुआ था. कविता कृष्णमूर्ति ने कई शानदार गाने गाए हैं. उन्होंने अपना पहला गाना 1971 में लता मंगेशकर के साथ गाया था. अपने करियर में उन्होंने 16 से ज्यादा भाषाओं में 25 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. ये उनकी आवाज का जादू ही है, जो आज भी लोगों को नाचने और गाने पर मजबूर कर देता है. क्या आपने सुने हैं उनके ये 5 सबसे बेहतरीन और सदाबहार गाने? 

मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिन

1/6
मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिन

कविता कृष्णमूर्ति का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था और उनका बचपन का नाम शारदा था. 8 साल की उम्र में उन्होंने एक सिंगिंग कॉम्पिटिशन में पहला अवॉर्ड जीता था, जिसके बाद उन्होंने सिंगर बनने का सपना देखा. मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़ाई करते हुए कविता ने कई कॉम्पिटिशन्स में हिस्सा लिया. एक इवेंट में मन्ना डे ने उनका गाना सुना और उन्हें विज्ञापनों में गाने का मौका मिला. आगे चलकर वे बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन गईं. उन्होंने 16 से ज्यादा भाषाओं में 25 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं, जिनका जादू आज भी कायम है. 

'खामोशी' का गाना 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे'

2/6
'खामोशी' का गाना 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे'

1996 में आई मनीषा कोइराला और सलमान खान की फिल्म 'खामोशी' में कई गाने हैं, जिनको आज भी पसंद किया जाता है. उन्हीं में से एक 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे' भी है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और कुमार शानू ने साथ में गया है. इसके लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं. ये गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है. आज भी इसको सुनने के बाद आपके कदम खुद पर खुद झूमने लगते हैं और आप इस गाने को गुनगुनाने पर मजबूर हो जाते हैं. 

'मिस्टर इंडिया' का गाना 'हवा हवाई'

3/6
'मिस्टर इंडिया' का गाना 'हवा हवाई'

1987 में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को कोई कैसे भूल सकता है. आज तक इसके जैसी कोई दूसरी फिल्म बनी ही नहीं. इस फिल्म के भी कई गाने काफी फेमस हुए थे, जिनमें से एक 'हवा हवाई' भी था. इस गाने के सबसे बड़ी खासियत है गाने में श्रीदेवी के एक्सप्रेशन्स जिनको आज भी पसंद किया जाता है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार आवाज में गाया था और इसके लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे. इसको सुनने के आज भी कदम झूमने लगते हैं. 

'पुकार' का गाना 'के सरा सरा'

4/6
'पुकार' का गाना 'के सरा सरा'

2000 में आई अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और नम्रता शिरोडकर की फिल्म 'पुकार' एक शानदार फिल्म है, जिसको दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया जाता है. उन्हीं में से एक 'के सरा सरा' भी है. इस गाने में माधुरी साउथ सुपरस्टार और डांस मास्टर प्रभु देवा के साथ डांस करती नजर आती हैं. इस गाने को सुनने के बाद खुद पर खुद पैर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. इस गाने को भी  कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार आवाज में गाया है. 

'याराना' का गाना 'मेरा पिया घर आया'

5/6
'याराना' का गाना 'मेरा पिया घर आया'

1995 में आई ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'याराना' भी अपने दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हैं, जिसके गाने खूब फेमस हुए थे और आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. उन्हीं में से एक 'मेरा पिया घर आया' जो आज भी खूब पसंद किया जाता है. उनके इन गाने में माधुरी ने अपने धमाकेदार डांस से सबको अपना दीवाना बना लिया था. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार आवाज में गाया है. आज भी इस गाने को कोई दूसरा गाना टक्कर नहीं दे सकता.  

'1942 ए लव स्टोरी' का गाना 'प्यार हुआ चुपके से'

6/6
'1942 ए लव स्टोरी' का गाना 'प्यार हुआ चुपके से'

1994 में आई अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' आज भी लोगों के दिल में अपनी खास जगह रखती है. इस फिल्म के सभी गानों को खूब पसंद किया गया था, जिनमें 'प्यार हुआ चुपके से' भी शामिल है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार आवाज में गाया था और इसके लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे. इसको कंपोज आर डी बर्मन के किया था. आज भी इस गाने को चाहे जितनी बार भी सुन लो कम ही लगता है मन नहीं भरता. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़