Best Horror Mystery Web Series: 'पुष्पा 2' और 'महाराजा' जैसी एक्शन फिल्मों के अलावा साउथ में कई बेहतरीन हॉरर थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज भी बनाई हैं, जिनको देखने के बाद उनके आगे बॉलीवुड और हॉलीवुड हॉरर फिल्में भी फीकी सी लगती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हॉरर के साथ-साथ थ्रिल और सस्पेंस का भी जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा. यकीन मानिए जैसे ही आप इस सीरीज को देखने बैठेंगे तो पूरे 8 एपिसोड देखे बिना अपनी जगह से हिलेंगे नहीं.
अगर आप घर बैठे धमाकेदार और जबरदस्त मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शानदार वेब सीरीज देखने के लिए तैयार हो जाइये. आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन हॉरर सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. इस सीरीज की कहानी इतनी दिलचस्प है कि हर 15 मिनट में इसमें एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आ जाता है. ये वेब सीरीज 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी और इसे अब तक की सबसे शानदार सीरीज में गिना जाता है.
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो एक साउथ सुपरस्टार के बेटे और मशहूर स्टारकिड की इकलौती सुपरहिट वेब सीरीज है. इसमें जबरदस्त हॉरर के साथ-साथ शानदार सस्पेंस और थ्रिलर का तगड़ा तड़का लगाया गया है, जो आपको आखिर तक बांधे रखता है. इसकी कहानी इतनी ट्विस्ट से भरी है कि आप एक बार शुरू करने के बाद इसे बिना खत्म किए बीच में नहीं छोड़ पाएंगे. अगर आप कुछ अलग और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो यकीन मानिए ये सीरीज आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
इस सीरीज को विक्रम के. कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य, पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई, ज्ञानेश्वरी कंद्रेगुला, अनीश कुरुविला, थारुन भास्कर, रोहिणी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में न तो किसी तरह का एक्शन हैं और न ही खून-खराबा, बल्कि पूरी तरह से शानदार कहानी के दम पर सभी कलाकारों ने तारीफें हासिल की थी. इसी सीरीज का नाम 'दूत' है. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके बाद अच्छी से अच्छी हॉरर फिल्में भी फेल हैं.
सीरीज की शुरुआत में सागर वर्मा (नागा चैतन्य) सुसाइड करने की कोशिश करते हुए दिखाया जाता है. लेकिन इसके बाद कहानी पूरी तरह बदल जाती है. सागर को एक नए अखबार का चीफ एडिटर बना दिया जाता है. एक पार्टी के बाद जब वो अपनी पत्नी प्रिया के साथ कार से घर जा रहे होते हैं, तभी उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो जाता है. इस दौरान सागर को एक अखबार की कटिंग मिलती है, जिसमें उसकी बेटी की मौत का समय और तारीख बताई जाती है. बस यहीं से अजीबो गरीब घटनाओं की शुरुआत हो जाती है.
इसके बाद सागर को और भी ऐसी अखबार की कटिंग्स मिलती हैं, जिनमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का समय और दिन बताया जाता है. इसके बाद सागर के क्या-क्या होगा वो आपको भी डरा कर रख देगा. ये सीरीज सस्पेंस और सुपरनैचुरल थ्रिलर से भरपूर है और इसे IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी इस तरह की सुपरनैचुरल सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में या सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसको देखने के बाद आप इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़