हार्ट से संबंधी बीमारियों से बचने के लिए शरीर में दिखने वाले लक्षणों को गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. समय पर इलाज मिलने से बड़ी बीमारी से बचा सकता है. जीभ पर हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण नजर आते हैं जो कि आपको हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को लेकर अलर्ट करते हैं.
Frontiers in Medicine के अनुसार जब जीभ का रंग बैंगनी नजर आता है तो इसका मतलब है कि नसों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
सब्लिंगुअल नसें मोटी, टेढ़ी और डार्क होती है. जीभ पर बढ़ी हुई सब्बलिंगुअल नसें हाई कोलेस्ट्रॉल का इशारा करती है.
जीभ पर खून का जमना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण होता है. इसके अलावा जीभ का रंग अगर गहरा लाल है तो इसका मतलब है कि ब्लड में ऑक्सीजन की कमी है जो कि हाई कोलेस्ट्रॉल का बड़ा संकेत हो सकता है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़