Advertisement
trendingPhotos2636280
photoDetails1hindi

2 घंटा 5 मिनट की 53 साल पुरानी फिल्म, हीरो हीरोइन का नहीं था एक भी डायलॉग, साउथ वाले कर चुके कॉपी, मुट्ठीभर बजट कमाई छप्परफाड़, रेटिंग 8.4

Best Suspense Thriller Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद वो मन में छाप छोड़ जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जो 53 साल पहले आई थी. लेकिन इस फिल्म की कहानी और एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि सालों बाद भी इस फिल्म का जादू वैसा का वैसा ही है. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस शानदार फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

2 घंटे की फाड़ू फिल्म

1/5
2 घंटे की फाड़ू फिल्म

2 घंटा 5 मिनट की ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है. इसमें संजीव कुमार और जया बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन गुलजार ने किया था. इस फिल्म का नाम 'कोशिश' है. जिसकी कहानी बाकी सभी फिल्मों से अलग और यूनीक थी. फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं.

 

क्या है कोशिश की कहानी

2/5
क्या है कोशिश की कहानी

संजीव ने हरिचरण का रोल प्ले किया है जबकि जया ने आरती का रोल निभाया है. दोनों गरीब होते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. दोनों शादी कर लेते हैं. हरिचरण काफी मेहनती होता है और जूता पॉलिश करने का काम करता है. दोनों का एक बच्चा होता है. वो दोनों इस बात से परेशान होते हैं कि कही उनकी तरह उनका बच्चा भी ना हो. 

कहानी है सबसे तगड़ी

3/5
कहानी है सबसे तगड़ी

दोनों बच्चे की परवरिश अच्छी तरह से करते है. बच्चा बड़ा हो जाता है. इधर हरिचरण को एक कंपनी में नौकरी मिल जाती है और उनके रहन सहन का स्तर पहले से ज्यादा अच्छा हो जाता है. इसके बाद कहानी में ऐसा मोड़ आता है कि फिल्म को जिस जिसने भी देखा आखिर में उसकी आंखों में पानी आ गया.

 

जीते थे कई अवॉर्ड

4/5
जीते थे कई अवॉर्ड

संजीव कुमार और जया बच्चन के अलावा इस मूवी में ओम शिवपुरी, असरानी, दीना पाठक, सीमा देव भी थीं. इस फिल्म ने रिलीज होते ही अपने नाम दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे. इतना ही नहीं उस वक्त इस फिल्म के चर्चे खूब थे..

 

कोशिश रिव्यू और रेटिंग

5/5
कोशिश रिव्यू और रेटिंग

ये फिल्म एक छोटो बजट की फिल्म थी जिसने रिलीज होते ही छप्परफाड़ कमाई की थी. इतना ही नहीं इस फिल्म का साउथ में भी रीमेक हुआ था. तमिल में ये फिल्म  1977 में Uyarndhavargal नाम से बनी थी और हिट हुई थी. 1972 में आई कोशिश को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़