Advertisement
trendingPhotos2636266
photoDetails1hindi

T-Series की मालकिन खूबसूरती में नहीं हैं किसी मॉडल से कम! 37 की उम्र में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

Divya Khossla Kumar Photos: खूबसूरत, ग्लैमरस और टैलेंटे की भरमार हैं T-Series की मालकिन. हम जिसकी बाद कर रहे हैं वो गुलशन कुमार की बहू हैं. वहीं, खूबसूरती ऐसी है कि वह किसी मॉडल से कम नहीं लगती है. 37 साल की उम्र में अपने फोटो और फैंशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं. आगे फोटो में देखें आखिर कौन है वो एक्ट्रेस..

 

1/5

हम बात कर रहे हैं दिव्या खोसला कुमार की जो अक्सर ही अपनी हॉट फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल में दिव्या ने अपनी कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटो में वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी खूबसूरती के आगे चांद की चमक भी फीकीं है. 

 

2/5

बता दें, दिव्या ने कई फोटो पोस्ट की है. इन फोटो में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहन रखी है, जो उनके ऊपर काफी ज्यादा अच्छी लग रही हैं. एक्ट्रेस की गाउन शोल्डर लेस है. वहीं, गाउन काफी डीप नेक है. दिव्या इस आउटफिट में काफी बोल्ड और हॉट लुक में नजर आ रही हैं, 

 

3/5

अपने इस शानदार ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गले में ज्वेलरी कैरी किया. वहीं बालों को साइड मांग से चिपका के सेट किया. साथ ही अपने पूरे लुक को दिव्या ने ग्लोसी लिपस्टिक और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. फोटो में दिव्या स्टाइलिश पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं. किसी फोटो में वो खड़े होकर कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रहीं, तो किसी फोटो में वह लेटकर पोज दे रही हैं. 

 

4/5

वहीं, इन फोटो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. साथ ही 400 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ब्यूटीफुल लव. दूसरे यूजर ने लिखा कि, आप काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. वहीं, अधिकतर लोगों ने रेड दिल वाली इमोजी भेजी है. 

 

5/5

जानकारी के लिए बता दें, दिव्या खोसला कुमार गुलशन कुमार की बहू और भूषण कुमार की पत्नी हैं. 17 साल की उम्र से ही फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं. वहीं, उन्होंने यारियां से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़