Hawa Mahal Photos: शहर के बीचों-बीच बना ये महल आज 'गुलाबी शहर' की पहचान बन चुका है. इस महल को जयपुर का 'ताजमहल' कहा जाता है. गुलाबी रंग की बालकनियों और जालीदार खिड़कियों से झांकती इस महल की खूसूरती जितनी खास है, उतना ही इतिहास.
Hawa Mahal: शायद ही कोई होगा, जिसने जयपुर जाने के बाद इस महल का दीदार न किया हो. शहर के बीचों-बीच बना ये महल आज 'गुलाबी शहर' की पहचान बन चुका है. इस महल को जयपुर का 'ताजमहल' कहा जाता है. गुलाबी रंग की बालकनियों और जालीदार खिड़कियों से झांकती इस महल की खूसूरती जितनी खास है, उतना ही इतिहास. हम बात कर रहे हैं जयपुर के हवा महल की.
हवा महल के अंदर कदम रखते ही आपको राजपुताना और इस्लामी मुगल वास्तुकला का मेल दिखेगा. इस महल की गुलाबी खिड़कियां दुनियाभर में मशहूर है. बाहर से मुकुट की तरह दिखने वाला पांच मंजिला महल बिना किसी नींव के है.
हवा महल में कुल 953 खिड़कियां हैं, जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. हवा महल की ये खिड़कियां शाही रानियों और महल की महिलाओं के लिए बनवाई गई थी, ताकि वो उन झरोखों से बाहर के नजारे देख सकें. हवा महल की खिड़कियां गर्मी में भी इसे ठंडा रखती हैं.
1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने इस महल का निर्माण कराया था. वास्तुकार लाल चंद उस्ताद ने महल को इस तरह से डिजाइन किया कि ये बाहर से देखने में श्रीकृष्ण के मुकुट की तरह दिखता है. लाल व गुलाबी बलुआ पत्थरों से बने महल में जालीदार झरोखों में हमेशा ठंडी हवा महल के अंदर आती रहती है, जिसकी वजह से इसे हवामहल का नाम मिला
ये महल सीधी खड़ी है, जिसमें कोई ठोस नींव नहीं डाली गई है. नींव की कमी के कारण यह घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है. हवा महल दुनिया के गगनचुंबी इमारतों की तुलना में उतना लंबा नहीं है, लेकिन इसे बिना किसी नींव के दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है.
हवा महल पांच मंजिला हैं, लेकिन इसमें चढ़ने के लिए कोई सीढ़ियां नहीं हैं, सीढ़ी की जगह इसमें रैंप बने हैं, जिसके जरिए हर एक मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
हवा महल को सिटी पैलेस के एक हिस्से के रूप में बनाया गया था, इसलिए इस महल के बाहर से कोई प्रवेश द्वार नहीं है. महल में एंट्री के लिए सिटी पैलेस की तरफ से एक छोटी सी एंट्री दी गई है.
जयपुर की शान इस हवा महल को देखे बिना लोग नहीं रह पाते हैं. जो भी लोग जयपुर घूमने जाते हैं, वो हवा महल देखने जरूर जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़