Guess This Bollywood Top Actress: एक सेलिब्रिटी होना जितना बाहर से चमकदार लगता है उतना ही मुश्किल भी होता है. उनकी हर एक्टिविटी और हरकतों पर लोगों की नजर होती है. मीडिया और फोटोग्राफर हमेशा उनके पीछे लगे रहते हैं, ताकि उनके चाहने वालों को उनकी ज़िंदगी की हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलती रहे. इस वजह से सितारों के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाकर रखना लगभग नामुमकिन हो जाता है. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार पहचान बनाई है. उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है और पिछले 20 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई फिल्म हिंदी में 'चांद सा रोशन चेहरा' से की थी. उसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म 'श्री' में भी काम किया और अपनी पहचान बनाई.
हम यहां साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड कर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली 35 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान साउथ इंडियन फिल्मों से मिली. शायद ही कोई होगा जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' का मशहूर गाना 'आज की रात' न सुना हो. गाने में उन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्य हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और इसमें उनके इस गाने ने भी अहम भूमिका निभाई. साथ ही फिल्म उनको छोटा सा रोल भी था, जो हर किसी को पसंद आया था. उन्होंने फिल्म में शमा का किरदार निभाया था, जिनके बारे में पंकज त्रिपाठी का किरदार अक्सर बात किया करता था. तमन्ना ने साल 2005 में अभिजीत सावंत के म्यूजिक वीडियो 'लफ्जों में' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और आज वो साउथ से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
अपने शुरुआत करियर में तमन्ना ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभाए और अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाई. उन्होंने थलापति विजय, धनुष, सूर्या, कार्थी, अल्लू अर्जुन, राम चरण जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. तमन्ना को एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से बड़ी पहचान मिली. ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बनाई.
दिलचस्प बात ये है कि वे सिर्फ 13 साल की उम्र से एक्टिंग सीख रही हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रही, उनकी पर्सनल लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रही. खबरों के मुताबिक, तमन्ना इस वक्त हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों ने 'लस्ट स्टोरीज' के दूसरे सीजन में साथ काम किया था. नए साल के मौके पर दोनों को गोवा में एक पार्टी के दौरान किस करते हुए देखा गया था. हालांकि, दोनों कई बार साथ में दिखाई देते हैं
अगर तमन्ना की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. वे हर फिल्म के लिए लगभग 4-5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. मुंबई में उनका एक शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उनके पास कई महंगी कारें भी हैं, जिनमें BMW 320i, Mercedes-Benz GLE, Mitsubishi Pajero Sport और Land Rover Range Rover Discovery Sport शामिल हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 12 करोड़ रुपये है. साथ ही वो ब्रांड प्रमोशन भी करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़