DLF Owner Kushal Pal Singh: फोर्ब्स की भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल DLF के मालिक और चेयरमैन केपी सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election) में वोट डालने के साथ ही लोगों से वोटिंग की अपील की.भारत के धनकुबेरों की सूची में 16 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले केपी सिंह वोट डालने पहुंचें.
DLF KP Singh: फोर्ब्स की भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट (Forbes Billionaires List) में शामिल DLF के मालिक और चेयरमैन केपी सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election) में वोट डालने के साथ ही लोगों से वोटिंग की अपील की.भारत के धनकुबेरों की सूची में 16 अरब डॉलर से अदिक की संपत्ति वाले केपी सिंह आम लोगों की तरह वोटिंग के कतार में खड़े रहे और अपनी बारी आने पर वोट डाला. इस अरबपति ने लोगों को अहसास दिलाया है कि वोटिंग उनका अधिकार और नैतिक जिम्मेदारी है. अपने बिजी शिड्यूल के बावजूद देश के दिग्गज कारोबारी ने वोटिंग की. आइए जानते हैं कौन हैं केपी सिंह
देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के मानद अध्यक्ष कुशल पाल सिंह (KP Singh DLF) का पूरा नाम कुशल पाल सिंह हैं. लोग उन्हें प्यार से केपी के नाम से ही बुलाते हैं. कबी सेना की नौकरी करने वाले केपी सिंह ने ससुर की कंपनी को सातवें आसमान पर पहुंचाया. अगर यूं कहें कि दिल्ली से सटे गुड़गांव को बसाने वाले केपी सिंह ही थे तो गलत नहीं होगा.
केपी सिंह सेना में नौकरी करते थे, लेकिन पत्नी और ससुर के कहने पर उन्होंने सेना की नौकरी से इस्तीफा देकर ससुर चौधरी राघवेंद्र सिंह की कंपनी ज्वाइन कर ली. जिस कंपनी की नींव साल 1946 में हुई थी, केपी सिंह ने उसे नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. साल 1961 में डीएलफ ज्वाइन करने के बाद उन्होंने एक के बाद एक लग्जरी से लेकर बजट प्रोजेक्ट लॉन्च किए. डीएलफ ने शुरुआत में दिल्ली में 22 अर्बन कॉलोनियां विकसित की.
देखते ही देखते वो रियल एस्टेट सेक्टर के बाजीगर बन गए. डीएलएफ 15 राज्यों और 24 शहरों में रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और रिटेल प्रोजेक्ट्स लेकर आया. देखते ही देखते वो देश की नंबर 1 रियल एस्टेट कंपनी बन गई.
फोर्ब्स के मुताबिक डीएलएफ के मालिक केपी सिंह अरबों के मालिक है. उनकी संपत्ति 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. अरबों की संपत्ति वाले केपी सिंह सिंपल जिंदगी जीते हैं.
केपी सिंह ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जबं 91 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी बार प्यार की बात कही. कैंसर से पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होनें शीना नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप की बात कबूली .
ट्रेन्डिंग फोटोज़