Advertisement
trendingPhotos2491619
photoDetails1hindi

धनतेरस के दिन खरीदारी ही नहीं दान भी जरूरी, तभी मां लक्ष्‍मी देंगी पूरा आशीर्वाद

Dhanteras 2024: धनतेरस का दिन सोना, चांदी जैसी समृद्धिदायक चीजें खरीदने के लिए बहुत शुभ होता है. साथ ही इस दिन दान करना भी जरूर है. जानिए धनतेरस पर किन चीजों का दान करना शुभ होता है.

1/6

Dhanteras Ka Daan: कार्तिक कृष्‍ण की त्रयोदशी तिथि यानी कि धन त्रयोदशी या धनतेरस का दिन धन-दौलत, समृद्धि पाने का दिन होता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार को मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन आरोग्‍य के देवता धन्वंतरि, धन कुबेर और मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है.

दान जरूर करें

2/6
दान जरूर करें

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, गहने और झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ होता है. लेकिन इसके साथ ही धनतेरस के दिन दान करना भी उतना ही जरूरी है. तभी मां लक्ष्‍मी पूरी तरह मेहरबान होंगी.

सफेद चीजें

3/6
सफेद चीजें

धनतेरस का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. लक्ष्‍मी जी और शुक्र ग्रह का संबंध सफेद चीजों से है. लिहाजा धनतेरस पर चावल, चीनी, दूध और आटा जैसी सफेद चीजों का अपनी सामर्थ्‍य अनुसार दान करें.

झाड़ू

4/6
झाड़ू

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना और मंदिर में झाड़ू का दान करना बेहद ही शुभ फलदायी होता है. इससे मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं. यूं कहें कि लक्ष्‍मी जी को खुश करने के लिए और अमीर बनने के लिए धनतेरस के दिन मंदिर में झाड़ू दान करना अचूक उपाय है. ऐसा करने वाले जातक को कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है.

कपड़े

5/6
कपड़े

धनतेरस के दिन गरीबों को गरम कपड़े दान करें. संभव हो तो पीले रंग के कपड़े दान करें. इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होकर सुख-सौभाग्‍य बढ़ाता है. घर धन-धान्‍य से भरा रहता है.

भोजन-मिठाई

6/6
भोजन-मिठाई

धनतेरस के दिन गरीब-जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं, उन्‍हें मिठाई खिलाएं. इससे मां लक्ष्‍मी बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होकर धन-समृद्धि का वरदान देती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़