Advertisement
trendingPhotos2491482
photoDetails1hindi

दिल खुश कर देगा नवंबर का करियर राशिफल, उड़ान भरेगा बैंक अकाउंट का बैलेंस, पढ़ें मासिक भविष्य फल

Masik Rashifal November 2024 : नवंबर महीने में 4 बड़े ग्रह-गोचर हो रहे हैं. शनि मार्गी होंगे, सूर्य व बुध-शुक्र का गोचर होगा. बुध वक्री होंगे और फिर अस्‍त भी होंगे. इन सभी का असर लोगों के करियर-आर्थिक स्थिति पर होगा. ज्‍योतिषाचार्य हिमांशु राय चौबे से जानें नवंबर महीने का मासिक राशिफल.

मेष मासिक राशिफल

1/12
मेष मासिक राशिफल

करियर में कोई विशेष सफलता प्राप्त होगी. विदेश यात्रा हो सकती है. व्यापार व्यवसाय में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है. बुद्ध के गोचर से कोई बड़ा धन लाभ होने सकता है.

वृषभ मासिक राशिफल

2/12
वृषभ मासिक राशिफल

अनावश्यक धन खर्च हो सकता है. फैशन डिजाइनिंग और मीडिया से जुड़े लोगों को को धन लाभ होगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. संपत्ति से धन खर्च होगा.

मिथुन मासिक राशिफल

3/12
मिथुन मासिक राशिफल

सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को को धन लाभ होगा. पुरानी संपत्ति बेचने से धन लाभ हो सकता है. सहयोगियों को को दिया हुआ धन वापस प्राप्त होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर धन खर्च हो सकता है.

कर्क मासिक राशिफल

4/12
कर्क मासिक राशिफल

नौकरी में आप जो उच्च पद चाह रहे हैं वह आपको मिलेगा. कोई बड़ी व्यापारिक यात्रा से धन लाभ होगा. आय के स्त्रोत विकसित होंगें. करियर की दृष्टि से यह समय बहुत अनुकूल है.

सिंह मासिक राशिफल

5/12
सिंह मासिक राशिफल

आपके कोई नए और बड़े व्यापारिक अनुबंध हो सकते है. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. घर में नए वाहन का आगमन होगा. नौकरी ढूंढ़ रहे लोगों को इस महीने नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं.

कन्या मासिक राशिफल

6/12
कन्या मासिक राशिफल

शेयर बाजार में किए हुए पुराने निवेश से धन लाभ होगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको धन लाभ होगा. सोशल मार्केटिंग में काम कर रहे लोगों को धन लाभ होगा.

तुला मासिक राशिफल

7/12
तुला मासिक राशिफल

जॉब में स्थान परिवर्तन हो सकता है. होलसेल कारोबारियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. होटल रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा.

वृश्चिक मासिक राशिफल

8/12
वृश्चिक मासिक राशिफल

यदि आप कोई नया व्यापार आरंभ करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए बहुत अनुकूल है. नौकरी कर रहे लोगों को बोनस मिल सकता है. नई संपत्ति खरीदने के योग हैं. अविवाहित लोगों के विवाह हो सकते हैं.

धनु मासिक राशिफल

9/12
धनु मासिक राशिफल

कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है. परिवार की किसी बड़ी जिम्मेदारी से धन खर्च हो सकता है. बुद्ध के गोचर से आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है उसका ध्यान रखें.

मकर मासिक राशिफल

10/12
मकर मासिक राशिफल

आईटी और टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा धन लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. मार्केटिंग से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ मासिक राशिफल

11/12
कुंभ मासिक राशिफल

आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बचत होगी. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. आप कोई संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति मिलने से प्रसन्नता होगी.

मीन मासिक राशिफल

12/12
मीन मासिक राशिफल

होटल और रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. अनावश्यक खर्चों के आने से आपका बजट बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर धन खर्च हो सकता है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़