Advertisement
trendingPhotos2491398
photoDetails1hindi

तिजोरी पर होगा ये रंग तो भरे रहेंगे नोट, जान लें वास्‍तु के ये महत्‍वपूर्ण नियम

Vastu Tips for Tijori: वास्‍तु शास्‍त्र में धन रखने वाली तिजोरी को लेकर महत्‍वपूर्ण नियम बताए हैं. इन नियमों का पालन किया जाए तो तिजोरी हमेशा भरी रहती है और जीवन में कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है.

1/6

Tijori colour as per Vastu: दिवाली का मौका है इस समय लोग गणेश जी, लक्ष्‍मी जी के साथ तिजोरी की भी पूजा करते हैं. ऐसे में विधि-विधान से लक्ष्‍मी पूजन करने के साथ-साथ जरूरी है कि धन की तिजोरी से जुड़े वास्‍तु नियमों का भी पालन किया जाए, तभी तिजोरी पूरे साल भरी रहेगी.

तिजोरी की दिशा

2/6
तिजोरी की दिशा

वास्‍तु के अनुसार तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा माना गया है. इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में धन की आवक बनी रहती है.

तिजोरी के लिए शुभ रंग

3/6
तिजोरी के लिए शुभ रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार धन की तिजोरी के लिए सबसे शुभ रंग सुनहरा होता है. यदि ऐसा संभव ना हो तो पीला या सफेद भी रख सकते हैं. इससे कभी धन की कमी नहीं होती है.

भगवान के सामने ना रखें तिजोरी

4/6
भगवान के सामने ना रखें तिजोरी

कभी भी तिजोरी को भगवान की मूर्ति या फोटो के सामने ना रखें. तिजोरी और भगवान आमने-सामने नहीं होना चाहिए. इससे धन हानि होती है, आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं.

साफ रखें तिजोरी

5/6
साफ रखें तिजोरी

तिजोरी हमेशा साफ रखें और इसके पास भी सफाई रहे. कोई टूटी-फूटी चीज ना रखें. उस कमरे की दीवार का पेंट भी अच्‍छा हो. तिजोरी भी अच्‍छी स्थिति में हो, टूटी या खराब ना हो. पेंट भी अच्‍छा हो.

तिजोरी में नकद पैसे जरूर रखें

6/6
तिजोरी में नकद पैसे जरूर रखें

तिजोरी में नकद पैसे जरूर रखें, चाहे वह कितने भी हों. खाली तिजोरी रखना बेहद अशुभ होता है. साथ ही तिजोरी में फालतू चीजें, पुराने बिल आदि ना रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़