Advertisement
trendingPhotos2541702
photoDetails1hindi

मुकेश या फिर अनिल अंबानी ? किसके साथ रहती हैं मां कोकिलाबेन,अमीरी में दोनों बेटों को देती हैं मात, जानिए कितनी है दौलत

  देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी यहां दुनिया के टॉप कारोबारियों में शामिल है तो वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी अपनी कंपनी को दोबारा खड़ा करने के लिए जूझ रहे हैं.

अंबानी फैमिली की असली बॉस

1/5
अंबानी फैमिली की असली बॉस

 Kokilaben Ambani: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी यहां दुनिया के टॉप कारोबारियों में शामिल है तो वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी अपनी कंपनी को दोबारा खड़ा करने के लिए जूझ रहे हैं. एक भाई आसमान की ऊंचाईयों को छू रहा है तो दूसरा संघर्ष कर रहा है, लेकिन परिवार के बीच कभी इसे लेकर मनमुटाव नहीं आया. बंटवारे के बाद अलग दो चुके दोनों अंबानी भाईयों को जिस कड़ी ने बांध रखी है, वो हैं मां कोकिलाबेन अंबानी.  

 

कहां रहती हैं कोकिलाबेन

2/5
कहां रहती हैं कोकिलाबेन

90 साल की कोकिलाबेन की बात माने अंबानी परिवार में पत्ता नहीं नहीं हिलता. वहीं कोकिलाबेन अपने दोनों बेटों मुकेश और अनिल अंबानी को लाड करती है, लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि कोकिलाबेन रहती कहां है ? बता दें कि कोकिलाबेन अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ एंटीलिया में रहती हैं. 

दोनों बहुओं में से किसके करीब

3/5
 दोनों बहुओं में से किसके करीब

 

टीना अंबानी अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर कोकिलाबेन की फोटो शेयर करते हुए अपना  प्याज जाहिर करती दिखती हैं तो वहीं हर फंक्शन में नीता अंबानी अपनी सास का हाथ थामे उन्हें सहारा देते हुए दिखती हैं. दोनों बहुओं के साथ उनका रिश्ता अच्छा है. 

अंबानी परिवार की असली बॉस लेडी

4/5
 अंबानी परिवार की असली बॉस लेडी

 

कोकिलाबेन अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1,57,41,322 शेयर हैं, जो कि कंपनी की लगभग 0.24 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी इस तरह से कोकिलाबेन अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 18000 करोड़ रुपये है. वहीं मुकेश अंबानी के पास कंपनी की 0.12 फीसदी हिस्सेसादारी है. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत तीनों ही बच्चों के पास रिलायंस के 80,52,021 शेयर हैं . 

बहुओं से कैसे रिश्ते

5/5
बहुओं से कैसे रिश्ते

कोकिलाबेन के रिश्ते अपने दोनों बहुओं से अच्छे हैं. वहीं घर से बच्चे भी दादी के बेहद करीब है. अंबानी परिवार के हर फंक्सन में कोकिलाबेन मुकेश अंबनी की फैमिली के साथ नजर आती हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़