Advertisement
trendingPhotos2542718
photoDetails1hindi

ZIM vs PAK: 16 गेंद.. 5 विकेट, पाकिस्तान के अनजान स्पिनर ने मचाया कोहराम, 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

ZIM vs PAK: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. पाकिस्तान टीम में एक ऐसा स्पिनर देखने को मिला जिसका नाम अभी तक शायद ही किसी ने सुना हो. लेकिन 25 साल के इस गेंदबाज ने अपने 7वें टी20 मैच में ही 15 साल पुराने पाकिस्तानी रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया है. 

 

कौन हैं सूफियां मुकीम?

1/5
कौन हैं सूफियां मुकीम?

पाकिस्तान के स्पिनर सूफियां मुकीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला. उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में टीम में अपना डेब्यू किया था. लेकिन अब रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोर लीं. 

 

मुकीम ने झटके 5 विकेट

2/5
मुकीम ने झटके 5 विकेट

सूफियां मुकीम ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके. लेकिन मजे की बात ये है कि उन्होंने यह कमाल महज 16 गेंद में ही कर दिखाया. 2.4 ओवर में पंजा खोल उन्होंने दिग्गज उमर गुल के रिकॉर्ड को तोड़ा. 

 

2009 में उमर गुल ने रचा था इतिहास

3/5
2009 में उमर गुल ने रचा था इतिहास

सूफियां मुकीम पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड उमर गुल के नाम था. उन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओवर में 6 रन खर्च कर पंजा खोला था. 

 

बाल-बाल बचा राशिद का रिकॉर्ड

4/5
बाल-बाल बचा राशिद का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. उन्होंने साल 2017 में 2 ओवर में 3 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे. सूफियां की गेंदबाजी से यह रिकॉर्ड टूटते बचा. 

 

10 विकेट से जीता पाकिस्तान

5/5
10 विकेट से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम महज 57 रन के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी ओपनर्स ने 5.3 ओवर में ही आसान टारगेट को हासिल किया. 10 विकेट से मुकाबला जीतकर पाक टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़