Nita Ambani Sister Mamta Dalal: 5 जुलाई 2024, शुक्रवार को मुकेश अंबानी की बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी है. इस मौके पर सेलेब्स और रिश्तेदार अंबानी परिवार के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. इन तस्वीरों में आलिया, रणबीर, सारा से लेकर मीजान जाफरी जैसे स्टार्स मौजूद हैं. चलिए दिखाते हैं संगीत सेरेमनी की सबसे बड़ी और खास तस्वीरें. जानिए कौन कौन पहुंचा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 5 जुलाई 2024 को जियो वर्ल्ड सेंटर में संगीत सेरेमनी हुई. जहां तमाम सितारे, क्रिकेटर और उद्योगपति नजर आए. इस लिस्ट में चलिए बताते हैं कि कौन कौन शामिल हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मैचिंग आउटफिट में अनंत राधिका के संगीत में पहुंचे. आलिया के साथ उनकी बहन शाहिन भी नजर आईं. लेकिन फैंस की नजरें तब थम गईं जब आदित्य रॉय कपूर भी इस फैमिली फोटो में नजर आए.
अनंत-राधिका के संगीत में जियो वर्ल्ड सेंटर माधुरी दीक्षित भी पहुंचीं. यहां उन्होंने गोल्डन साड़ी कैरी की. उनके साथ उनके हसबैंड डॉक्टर राम भी नजर आए.
3 जुलाई - मामेरू और गरबा नाइट 5 जुलाई - संगीत सेरेमनी 8 जुलाई - गृह पूजा 10 जुलाई - शिव पूजा 10 जुलाई की रात - यंगस्टर्स पार्टी 12 जुलाई- शुभ विवाह 13 जुलाई - मिनी रिसेप्शन (आशीर्वाद) 14 जुलाई - दूसरा रिसेप्शन
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी की बहन ममता दलाल और मां पूर्णिमा दलाल का लुक भी देख सकते हैं.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के वेडिंग संगीत सेरेमनी में मीजान और उनके पिता जावेद जाफरी भी नजर आए.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अच्छे दोस्त शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया भी इस फंक्शन में शामिल हुए. मामेरू रस्म में भी शिखर रूमर्ड गर्लफ्रेंड जान्हवी के साथ नजर आए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिहार की छोरी नेहा शर्मा बहन आयशा शर्मा के साथ इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचीं. दोनों ही काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लुक में नजर आईं.
ठाकरे परिवार भी अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आए. इस दौरान उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे पैप्स को पोज देते दिखे.
शनाया कपूर का जलवा भी इस पार्टी में देखने को मिला. शिमरी ड्रेस में वह रेड कारपेट पर छा गईं. उन्होंने सोलो एंट्री ली और जमकर पोज दिए.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में एयरलिफ्ट और दसंवीं फेल एक्ट्रेस निम्रत कौर भी नजर आईं. वह ब्लू साड़ी में काफी दिलकश अंदाज में दिखीं.
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गज भी मुकेश अंबानी के जलसे में शामिल हुए. महेंद्र सिंह धोनी भी वाइफ साक्षी के साथ पहुंचे.
शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर का लुक भी देख लीजिए. वह ब्लैक ड्रेस और स्मोकी मेकअप के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आईं.
अर्जुन कपूर अंबानी परिवार के फंक्शन में बहन अंशुला कपूर के साथ पहुंचे. कुछ लोग तो ब्रेकअप की खबरों से जोड़कर भी इस अपीरियंस को देखने लगे.
गदर फेम अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत अवतार में नजर आईं. बिल्कुल ऐसी कि इन्हें देख चांद भी शरमा जाए. साथ ही पैप्स के साथ उन्होंने खूब तस्वीरें क्लिक भी करवाईं.
विद्या बालन का लुक भी देख लीजिए. वह एकदम डिफरेंट लुक में नजर आईं. इस दौरान विद्या अपने ट्रांसफॉर्मेंशन की वजह से भी चर्चा में हैं.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में अनन्या पांडे भी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. अनन्या पांडे के साथ उनकी मां भावना पांडे हैं.
मजमा तो अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने लूट लिया. वह बेहद आकर्षक लुक में नजर आईं. रेड ट्यूब ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
व्हाइट आउटफिट में ग्लैमरस लुक में सोनल चौहान को भी स्पॉट किया गया. वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान ने इस इवेंट के लिए गोल्डन ड्रेस को चुना. वह एकदम डिफरेंट आउटफिट में नजर आईं.
पिंक नेट वाली साड़ी में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का काफी ग्लैमरस लुक देखने को मिला. वह काफी प्यारी लग रही हैं. उनके साथ उनके हसबैंड भी नजर आए.
जहीर खान और सागरिका घाटगे की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. कपल ने रेड कारपेट पर खूबसूरत पोज दिए.
करिश्मा तन्ना भी हसबैंड वरुण के साथ रेड कारपेट पर नजर आईं. संगीत सेरेमनी में वह कुछ इस अंदाज में दिलकश लुक में दिखीं.
जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर पिंक साड़ी में नजर आईं. हालांकि हर बार की तरह वह खास छाप नहीं छोड़ पाईं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद हैं. एक बार फिर दोनों को साथ देख इनके फैंस एक्साइटेड हो गए.
सलमान खान की एंट्री हर बार की तरह धमाकेदार रही. वह ब्लैक सूटबूट में अनंत के संगीत फंक्शन में पहुंचे.
एक वक्त था जब यूलिया वंतूर का नाम सलमान खान से जुड़ता था. खैर दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी जल्द ही तैरने लगी थी. देखिए यूलिया का लुक.
राधिका मदान जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह ब्लैक लहंगे में इस फंक्शन में पहुंचे.
बिग बॉस फेम शहनाज गिल का गोल्डन साड़ी में बेहद आकर्षक लुक देखने को मिला. वह काफी डिफरेंट और दिलकश लग रही थीं.
मामेरू रस्म के बाद जान्हवी कपूर संगीत सेरेमनी के लिए भी अनंत-राधिका के फंक्शन में पहुंची. यहां बिल्कुल मोरनी वाला लुक देखने को मिला.
मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी काफी दिलकश अंदाज में दिखीं. उनका लुक काफी डिफरेंट था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़