Maha Kumbh Mela 2025 Satellite Images: संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन- महाकुंभ 2025 चल रहा है. अब तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. इतने बड़े जनसैलाब की जुटान अंतरिक्ष से देखी जा सकती है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महाकुंभ 2025 की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), हैदराबाद ने सैटेलाइट से संगम नगरी की तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि महाकुंभ 2025 के लिए कैसे प्रयागराज का कायापलट किया गया.
NRSC ने 15 सितंबर 2023 को ली गई संगम त्रिवेणी की सैटेलाइट तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में महाकुंभ मेला से पहले का नजारा दिख रहा है.
29 दिसंबर 2024 की इस तस्वीर में प्रयागराज का बदला हुआ रूप दिख रहा है. संगम पर पीपे के पुल नजर आ रहे हैं. और भी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाता दिख रहा है.
ISRO-NRSC ने Radarsat के जरिए महाकुंभ 2025 की तैयारियों को दिखाया है. इनमें टेंट सिटी और पैंटून ब्रिज के निर्माण की प्रगति के साथ-साथ परेड ग्राउंड का कायापलट भी देखा जा सकता है.
प्रयागराज के परेड ग्राउंड की सैटेलाइट तस्वीरों में 6 अप्रैल 2024, फिर 22 दिसंबर 2024 और 10 जनवरी 2025 का नजारा दिखाया गया है.
महाकुंभ 2025 तीन पावन नदियों के प्राचीन संगम स्थल पर हो रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों में आप त्रिवेणी संगम पर परेड ग्राउंड की तरह, तीन अलग-अलग तारीखों पर नजर आए बदलाव देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़