Advertisement
trendingPhotos2611934
photoDetails1hindi

Bikes Under 1 Lakh: बजट है 1 लाख और चाहिए स्टाइलिश बाइक, ये रहे पांच बेहतरीन ऑप्शन!

भारत में युवाओं को स्टाइलिश बाइक काफी पसंद आती है. उनका सपना होता है कि उनके पास भी एक अच्छी मोटरसाइकिल हो, लेकिन कई बार बजट की वजह से वह अपनी पसंदीदा बाइक नहीं खरीद पाते. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी पांच बाइक, जो 1 लाख रुपये के आसपास हैं.

Hero Xtreme 125R

1/5
Hero Xtreme 125R

हीरो मोटर्स ने हाल ही में अपनी एक्सट्रीम 125R को मार्केट में लांच किया है. इसकी कीमत ₹95,000 एक्स शोरूम प्राइस है, जबकि इस बाइक का एबीएस मॉडल 99, 500 रुपये में मिल रहा है. ये बाइक 125 सीसी की पावरफुल इंजन के साथ आता है, जो 11.4 बीएचपी पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 

 

TVS Raider

2/5
TVS Raider

हीरो को टक्कर देने के लिए टीवीएस ने रेडर 125 सीसी को मार्केट में उतारा. ये बाइक अपने लाइट वेट की वजह से काफी सुर्खियों में रही. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹85,000 है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹1,04,471 एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है. इस बाइक में iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है.

 

Bajaj Pulsar N125

3/5
Bajaj Pulsar N125

युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक कंपनी बजाज ने 1 लाख के अंदर अपनी  Pulsar N125 को मार्केट में उतारा है. इस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस बाइक का डिजाइन पल्सर N250 से प्रेरित है. इस बाइक की कीमत ₹94,707-₹98,707 के बीच है. 

 

Honda SP 125

4/5
Honda SP 125

होंडा ने अपने कस्टमर्स के लिए SP 125 को बाजार में उतारा. ये बाइक भी 1 लाख रुपये के अंदर एक अच्छा ऑप्शन है. इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है जो 10.7 bhp पावर और 10.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 87, 468 रुपये से लेकर 91, 468 रुपये के बीच है. 

 

Bajaj Freedom CNG

5/5
Bajaj Freedom CNG

पल्सर के अलावा बजाज ने सीएनजी में Bajaj Freedom को लांच किया है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली CNG बाइक है. इस बाइक को पेट्रोल से भी चला सकते हैं. इस बाइक की कीमत ₹89,997 से ₹1.09 लाख के बीच है. इस बाइक में 2KG CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक का ऑप्शन मिल जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़