Advertisement
trendingPhotos2644451
photoDetails1hindi

कुणाल कपूर की 6 फिल्में, जो नहीं होने देंगी आपको बोर, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस का मिलेगा जबरदस्त तड़का; जरूर देखें

Kunaal Roy Kapur Top 6 Movies: हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के भाई  बॉलीवुड कुणाल रॉय कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 13 फरवरी, 1979 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम कुमुद रॉय कपूर और माता का नाम सलोमी रॉय कपूर है. कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत 1997-98 में टीवी शो 'जस्ट मोहब्बत' से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया. आज हम आपको उनकी उन 6 शानदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगी. 

देली बेली (2011)

1/6
देली बेली (2011)

2011 में रिलीज हुई 'दिल्ली बेली' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनय देव ने किया है. फिल्म में इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर ने मुख्य किरदार निभाए हैं. कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है, जो अनजाने में एक खतरनाक गैंगस्टर के चंगुल में फंस जाते हैं. फिल्म में बोल्ड डायलॉग्स, कॉमेडी और रोमांचक घटनाएं दर्शकों को खूब गुदगुदाती हैं. ये अपनी बोल्ड और मॉडर्न स्टाइल के लिए पसंद की जाती है. IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

फुटफेयरी (2020)

2/6
फुटफेयरी (2020)

2020 में रिलीज हई 'फुटफेयरी' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे कनिष्क वर्मा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म की कहानी एक मिस्टीरियस सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महिलाओं को निशाना बनाता है और उनके पैरों को काटकर अपने साथ ले जाता है. फिल्म में गुलशन देवैया, सागरिका घाटगे और कुणाल रॉय कपूर मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी मिस्ट्री और रोमांच से भरपूर है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है. IMDb पर इसे 6.2 की रेटिंग मिली है और इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

मरुधर एक्प्रेस (2019)

3/6
मरुधर एक्प्रेस (2019)

2019 में रिलीज हुई 'मरुधर एक्सप्रेस' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसको विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक न्यूली वेड कपल की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें शादी के तुरंत बाद परिवार की ओर से बच्चे के दबाव का सामना करना पड़ता है. इस दौरान उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जिससे कॉमेडी और इमोशनल दोनों तरह की परिस्थितियां पैदा होती हैं. IMDb पर इसे 4.9 की रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

नौटंकी साला (2013)

4/6
नौटंकी साला (2013)

2013 में रिलीज हुई 'नौटंकी साला!' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में पूजा साल्वी, एवलिन शर्मा और गेलिन मेंडोंसा भी नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी राम परमार (आरपी) और मंदार लेले की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रोमांस के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी आपको खूब गुदगुदाएगी. IMDb पर इसे 5.8 की रेटिंग मिली है और इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

त्रिभंगा (2021)

5/6
त्रिभंगा (2021)

2021 में रिलीज हुई 'त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे रेणुका शहाणे ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में काजोल, तन्वी आज़मी, मिथिला पालकर, कुणाल रॉय कपूर और वैभव तत्ववादी नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी तीन पीढ़ियों की महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मुश्किल पास्ट से संघर्ष करती हैं. फिल्म में इमोशनल पलों के साथ-साथ कुछ कुछ जगह कॉमेडी भी देखने को मिलती है. फिल्म को IMDb पर 6.2 की रेटिंग मिली है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

कालाकांडी (2018)

6/6
कालाकांडी (2018)

2018 में रिलीज हुई 'कालाकांडी' एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अक्षत वर्मा ने किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय ओबेरॉय और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म तीन कहानियों को दिखाती है, जहां एक शख्स को गंभीर बीमारी के बारे में पता चलता है, एक महिला अपनी गलतियों का प्रायश्चित करना चाहती है और दो अपराधी विश्वासघात और दोस्ती के बीच फंसे हुए हैं. ये फिल्म अपने यूनिक कंटेंट और ट्विस्ट भरी कहानी के लिए पसंद की जाती है. IMDb पर इसे 6.2 की रेटिंग मिली है और इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़