Guess This Big Superstar Wife: सिनेमा जगत में आमतौर पर फिल्मी सितारे उन्हीं लोगों से शादी करते हैं, जिन्हें वे पहले से जानते हैं या जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं या जिनको वो पहले से डेट कर रहे हों. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने माता-पिता की मर्जी से शादी की. हालांकि, दोनों की उम्र में जमीन आसमान का फर्क था, लेकिन आज भी दोनों साथ में बेहद खुश हैं. हालांकि, सुपरस्टार की वाइफ लाइमलाइट के दूर रहना पसंद करती हैं.
आमतौर पर बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखा जाता है कि किसी ने अरेंज मैरिज की है. इस लिस्ट में शाहिद कपूर का नाम शामिल है. लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े सितारे शादी के लिए फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की लड़कियों को चुनते हैं. वे पारिवारिक मूल्यों को प्राथमिकता देते हैं और शादी को एक पारंपरिक रीति-रिवाज की तरह निभाते हैं. यही वजह है कि कई मशहूर स्टार्स अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर किसी एक्ट्रेस को नहीं, बल्कि एक साधारण परिवार की लड़की को चुनते हैं.
यकीनन आपने इस खूबसूरत लेडी को नहीं पहचाना होगा. चलिए हम आपको बता देते हैं कि दरअसल, ये साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की वाइफ लक्ष्मी प्रणति हैं. दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी. उनके माता-पिता ने उनका रिश्ता जोड़ा था. लक्ष्मी प्रणति फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, बल्कि वे एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन परिवारों की पसंद के आधार पर वे एक-दूसरे के साथ आए. उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया.
दोनों की शादी को 14 साल हो चुके हैं और दोनों आज भी एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. दोनों की जोड़ी को एक आदर्श शादी के तौर पर देखा जाता है. जब इनकी शादी तय हुई, तब लक्ष्मी महज 18 साल की थीं, जबकि जूनियर एनटीआर की उम्र 26 साल थी. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है, बावजूद इसके दोनों साथ में बेहद खुश हैं. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी, जो इंडस्ट्री की सबसे भव्य शादियों में से एक थी. इस शानदार समारोह में 12,000 से ज्यादा फैंस और 3,000 से ज्यादा सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.
इस शादी का आयोजन हैदराबाद के Hitex Exhibition Center में हुआ था, जिसका कुल खर्च करीब 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. शादी के इस लग्जरी इवेंट ने जूनियर एनटीआर की स्टारडम और लाइफस्टाइल को दिखाता था, लेकिन वे हमेशा सादगी में यकीन रखते हैं. वे 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन दिखावे से दूर रहते हैं. उनकी पत्नी लक्ष्मी भी बेहद सरल स्वभाव की हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं.
हालांकि, वे राजनीति से भी कोई खास जुड़ाव नहीं रखतीं. लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहतीं और लाइमलाइट में भी कम ही नजर आती हैं. वे अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं और एक जिम्मेदार पत्नी और मां के तौर पर लाइफ बिता रही हैं. उनके दो बेटे हैं बड़े बेटे अभय राम का जन्म 2014 में हुआ, जबकि छोटे बेटे भार्गव राम का जन्म 2019 में हुआ. जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी का रिश्ता प्यार और समझदारी पर टिका है, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल बना हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़