Advertisement
trendingPhotos2644410
photoDetails1hindi

जिस ब्लेयर हाउस में रुके हैं पीएम मोदी, वहां की तस्वीरें देखकर कहेंगे WOW

Blair House Indie Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, स्थानीय समय के अनुसार वो बुधवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. जबरदस्त ठंड होने के बावजूद पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में भारतीय लोग पहुंचे. इस दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत DOGE के चीफ एलन मस्क समेत कई दिग्गजों से मिलेंगे. इस सफर के दौरान पीएम मोदी 'ब्लेयर हाउस' में ठहरेंगे.

1/8

पीएम मोदी के ब्लेयर हाउस पहुंचने से पहले भवन पर 'तिरंगा' भी लगा दिया गया. ब्लेयर हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिगटन, डी.सी. में मौजूद एक ऐतिहासिक भवन है, जिसे राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस भी कहा जाता है. यह व्हाइट हाउस के पास पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर मौजूद है और इसका इस्तेमाल खास तौर पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों और उच्च स्तरीय मेहमानों के लिए किया जाता है.

2/8

इस भवन का निर्माण 1824 में किया गया था और इसे मूल रूप से डॉ जोसेफ लवल ने बनवाया था. इसके कुछ वर्षों बाद 1836 में यह फ्रांसिस प्रेस्टन ब्लेयर ने खरीद लिया और तब से यह ब्लेयर हाउस के नाम से मशहूर है. 

3/8

ब्लेयर हाउस अमेरिकी इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह भी माना जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने इसे आधिकारिक गेस्ट हाउस घोषित किया और उसके बाद से इसका इस्तेमाल विशेष मेहमानों के ठहरने के लिए किया जाने लगा.

4/8

राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन के कार्यकाल के दौरान, जब व्हाइट हाउस में मरम्मत का कार्य चल रहा था, तब उन्होंने 1948 से 1952 तक ब्लेयर हाउस में निवास किया. इसी दौरान 1950 में उन पर एक असफल हत्या की कोशिश भी की गई थी, जब दो हमलावरों ने इस भवन पर हमला किया था.

5/8

ब्लेयर हाउस वास्तव में एक प्रतीकात्मक स्थान है, जो अमेरिकी सरकार की आतिथ्य परंपरा और उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दर्शाता है. इसका रखरखाव बहुत सावधानी से किया जाता है और इसमें सुरक्षा के कड़े प्रबंध होते हैं. इस भवन का प्रवेश आम जनता के लिए खुला नहीं होता, क्योंकि यह सिर्फ खास मेहमानों के लिए रिजर्व रहता है.

6/8

इस भवन ने दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों की मेहमान नवाजी की है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के अलावा भारत के पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू भी बेटी इंदिरा गांधी के साथ यहां 19 दिसंबर 1956 में रुके थे.

7/8

इस घर को दुनिया का सबसे बेहतरीन होटल भी माना जाता है. जानकारी के मुताबिक यह 70 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है, जिसे 4 टाउनहाउस जुड़े हुए हैं. इसमें 14 गेस्ट बेडरूम, 35 बाथरूम, 3 बड़े डाइनिंग रूम समेत 119 कमरे हैं. 

8/8

ब्लेयर हाउस का वास्तुशिल्प विशेष रूप से उल्लेखनीय है. यह भवन जॉर्जियन और फेडरल शैलियों में बना है और इसकी आंतरिक सजावट बहुत ही शानदार है. इस घर में मीटिंग रूम, भोजन कक्ष, पुस्तकालय और शयनकक्ष हैं, जो इसे एक आलीशान निवास स्थान बनाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़