Advertisement
trendingPhotos2544459
photoDetails1hindi

₹500 करोड़ में बिक गया ईशा अंबानी का आलीशान बंगला, 12 बेडरूम, 24 बाथरूम वाले इस घर का नया मालिक कौन ? देखिए अंदर की तस्वीरें

Isha Ambani House:  एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपना बंगला बेच दिया है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स वालवे आलीशान बंगले की डील 508 करोड़ रुपये में हुई.  

ईशा अंबानी का बंगला

1/8
ईशा अंबानी का बंगला

Isha Ambani House: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपना बंगला बेच दिया है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स वालवे आलीशान बंगले की डील 508 करोड़ रुपये में हुई.  

ईशा अंबानी का बंगला

2/8
 ईशा अंबानी का बंगला

 

ईशा अंबानी का ये घर लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद है. 38,000 वर्ग फुट में फैला ये आलीशान बंगला बेहद आलीशान है. 

12 बेडरूम और 24 बाथरूम

3/8
 12 बेडरूम और 24 बाथरूम

 

ईशा के इल बंगले में  12 बेडरूम और 24 बाथरूम है. इसके अलावा एक इनडोर पिकलबॉल कोर्ट,  जिम, सलून एंड स्पा, 155 फीट लंबा इनग्राउंड इन्फिनिटी पूल, एक आउटडोर रसोईघर और कई  लॉन हैं. घर के बाहर लंबा-चौड़ा गार्डन हैं. घर में इनडोर और आउटडोर स्वीमिंग पूल है.  

कौन है इस घर का नया मालिक

4/8
 कौन है इस घर का नया मालिक

 

ईशा अंबानी के इस नए घर को हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक (Ben Affleck) खरीदा है. इस लग्जरी होम को खरीदने के लिए जेनिफर ने 508 करोड़ रुपये चुकाए.  बीते साल इस बंगले की डील फाइनल हुई.  

अरबों की संपत्ति

5/8
 अरबों की संपत्ति

  जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक से साल 2022 में चौथी शादी की थी. जेनिफर के पास करीब 3332 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर के फैंस भारत समेत दुनियाभर में हैं.   

कहां रहती हैं ईशा अंबानी

6/8
 कहां रहती हैं ईशा अंबानी

साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई थी. शादी में ईशा के ससुर ने उन्हें तोहफे में बंगला गिफ्ट किया था. मुंबई में एक सी-फेसिंग बंगला दिया.  3डी डायमंड थीम डिजाइन पर बने इस घर की कीमत करोड़ों में है. 

गुलिता में आशियाना

7/8
गुलिता में आशियाना

 

ईशा अंबानी के घर का नाम गुलिता है, जो देखने में डायमंड सेप का है.  करीब 50 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कीमत  500 करोड़ रुपये है. इस घर में तीन बेसमेंट है, इसके अलावा डाइनिंग रूम और एक आउटडोर स्विमिंग पूल, थियेटर, हॉल आदि सभी सुविधाएं हैं.   

रिलायंस रिटेल की बागडोर

8/8
रिलायंस रिटेल की बागडोर

ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की लाडली है. रिलायंल रिटेल की पूरी जिम्मेदारी ईशा अंबानी के पास है. रिलायंस का रिटेल सेक्टर ईशा के नेतृत्व में लगातार ग्रोथ दे रहा है. कई इंटरनेशनल ब्रांड से डील कर ईशा उन्हें इंडिया लेकर आई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़