Honda Elevate Launch: होंडा ने ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसकी प्राइस रेंज 10.99 लाख रुपये (बेस मॉडल) से 15.99 लाख रुपये (टॉप मॉडल) है.
बाजार में यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. यानी, इसकी शुरुआती कीमत क्रेटा (10.87 से 19.20 लाख रुपये) से ज्यादा है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत क्रेटा से कम है.
होंडा एलिवेट लाइनअप चार ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में है. यह सभी ट्रिम्स 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जो 121PS पावर और 145Nm टॉर्क का आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
इसका SV MT वेरिएंट- 10,99,900 रुपये, V MT वेरिएंट- 12,10,900 रुपये, V CVT वेरिएंट 13,20,900 रुपये, VX MT वेरिएंट 13,49,900 रुपये, VX CVT वेरिएंट 14,59,900 रुपये, ZX MT वेरिएंट 14,89,900 रुपये और ZX CVT वेरिएंट 15,99,900 रुपये का है.
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, ऑटोमेटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 60:40 फोल्डिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स हैं. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.
कार में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और ADAS मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़