Advertisement
trendingPhotos2571831
photoDetails1hindi

Tax Free Countries: इन देशों की सरकार जनता से नहीं लेती 1 ₹ का भी टैक्स! फटाफट चेक करें टैक्स-फ्री देशों की List

Tax Free Countries: 'कमाता हूं बहुत कुछ पर कमाई डूब जाती है, कुछ इनकम टैक्स (Income Tax) ले जाता, कुछ बीवी उड़ाती है'. इस गीत की पंक्तियां भारतीय लोगों पर फिट बैठती हैं. वहीं 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया' की मिसाल आज भी खूब दी जाती है. धरती में बहुत से कोने ऐसे हैं जहां, TAX भरने के बाद लोगों के पास चार आना भी नहीं बचता. इसी दुनिया में कुछ ऐसे भी 'कमाल' देश हैं, जहां की सरकारें जनता से टैक्स (Income Tax) ही नहीं लेती. आइए बताते हैं उन देशों के नाम और ये अहम जानकारी.

(सांकेतिक तस्वीरें)

नहीं लगता इनकम टैक्स!

1/6
नहीं लगता इनकम टैक्स!

दुनिया में कई देश ऐसे हैं. जहां इनकम टैक्स (Income Tax) का टंटा नहीं है. यानी चाहे जितना भी कमाओ पूरा बचाओ. ये बात सोचने में भी कितनी अच्छी लगती है. ऐसे देशों में काम करने वाली कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) तक नहीं देना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जनता कमाई पर टैक्स हीं नहीं देगी तो देश का काम यानी खर्चा कैसे चलेगा? इस सवाल का जवाब भी देंगे आपको आगे.

टैक्स फ्री देशों का काम कैसे चलता है?

2/6
टैक्स फ्री देशों का काम कैसे चलता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन देशों में कमाई के लिए टूरिज्म (Tourism) को काफी सपोर्ट किया जाता है. इन देशों से टूरिस्ट जब घूमकर वापस जाते हैं तो उनसे वापस जाने का भी टैक्स लिया जाता है.

टैक्स फ्री देशों की खोज

3/6
टैक्स फ्री देशों की खोज

2024 में शीर्ष टैक्स फ्री देशों की खोज करें, जहां आप अपनी मेहनत से अर्जित आय का लगभग पूरा हिस्सा साथ रख सकते हैं और वित्तीय रूप से टेंशन फ्री जीवन जी सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात से लेकर वानुअतु तक कई ऐसे देश हैं. इन देशों के डिपार्टमेंट सेल्फ वर्किंग मॉडल में काम करते हैं.

सबके बस की बात नहीं

4/6
सबके बस की बात नहीं

TAX लगाने का काम बहुत जटिल होता है. सरकारें अपनी वित्तीय ज़रूरतों और संसाधनों के रखरखाव और आर्थिक विचारधारा के हिसाब से कराधान प्रणाली लागू करती हैं. मिसाल के लिए, प्रचुर तेल भंडार वाले देश अपने नागरिकों पर डायरेक्ट टैक्स लगाने से बच सकते हैं. वो देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तेल और गैस निर्यात से होने वाले राजस्व पर निर्भर रह सकते हैं.

आसान नहीं है टैक्स फ्री होना

5/6
आसान नहीं है टैक्स फ्री होना

TAX लगाने का निर्णय जटिल है. सरकारें अपनी वित्तीय ज़रूरतों और आर्थिक विचारधाराओं के हिसाब से कराधान प्रणाली लागू करती हैं. मिसाल के लिए, प्रचुर तेल भंडार वाले देश अपने नागरिकों पर डायरेक्ट टैक्स लगाने से बच सकते हैं. वो देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तेल और गैस निर्यात से होने वाले राजस्व पर निर्भर रह सकते हैं. 

2024 में दुनिया के शीर्ष कर-मुक्त देशों की सूची

6/6
2024 में दुनिया के शीर्ष कर-मुक्त देशों की सूची

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नौ देशों में कमाई पर टैक्स नहीं लगता है. संयुक्त अरब अमीरात, बहामास, कतर,  वानुअतु, बहरीन, सोमालिया, ब्रुनेई, बहरीन और वानुअतु. का नाम लिस्ट में है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़