Advertisement
trendingPhotos2635744
photoDetails1hindi

‘रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी है…’, 90 दशक की इस फेमस एक्ट्रेस ने दिया था ये बयान, अब तोड़ी चुप्पी

Mamta Kulkarni: 90 के दशक में कई खूबसूरत हीरोइन थी जो एक दूसरे को खूबसूरती के मामले में काफी टक्कर देती थी. लेकिन खूबसूरती के मामले में रेखा और श्रीदेवी का सबसे पहले नाम लिया जाता है. वहीं 90 के दशक की एक एक्ट्रेस ने रेखा और श्रीदेवी की ब्यूटी को कॉस्मेटिक बताया था. अब एक्ट्रेस ने इस विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ है कि आखिर उस वक्त एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा था. आइए जानते है-  

'राणा जी माफ करना' की एक्ट्रेस

1/5
 'राणा जी माफ करना' की एक्ट्रेस

90 के दशक में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ को आज तक शायद ही कोई भूल पाया होगा और इस फिल्म का सबसे फेमस सॉन्ग 'राणा जी माफ करना' आज भी हर किसी को याद है. इस गाने में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. एक्ट्रेस ममता अपने बेबाक अंदाज के लिए अक्सर पहचानी जाती थी. 

25 साल बाद भारत लौटी

2/5
25 साल बाद भारत लौटी

इन दिनों भी एक्ट्रेस काफी चर्चा में बनी हुई है. वो 25 साल बाद भारत लौटी थीं और महाकुंभ 2025 के शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में ममता कुलकर्णी को किन्नर आखाड़े का महामंडलेश्वर का पद मिला था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ और फिर उनसे पद छीन लिया गया.ममता कुलकर्णी ने इस दौरान बाबा रामदेव और बागा बागेश्वर पर भी जोरदार हमला बोला. हालांकि ममता अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. 

'असली ब्यूटी तो मैं हूं....'

3/5
'असली ब्यूटी तो मैं हूं....'

ममता कुलकर्णी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड में एक्टिंग कर फैंस का दिल जीता है. वहीं एक बार एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और श्रीदेवी को लेकर भी विवादित बयान दिया था. ममता ने कहा था कि 'यह दोनों तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी तो मैं हूं.'. इस बयान पर अब ममता ने चुप्पी तोड़ी है. 

बयान पर अब तोड़ी चुप्पी

4/5
बयान पर अब तोड़ी चुप्पी

ममता कुलकर्णी ने अपने इसी बयान पर हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उस वक्त एक सिने ब्लिट्ज नाम की मैगजीन थी, एक जर्नलिस्ट थे, जिनकी एक एक्ट्रेस के साथ कुछ खास नहीं बनती थी और जब वह उस एक्ट्रेस से प्रत्यक्ष तौर पर नहीं कुछ बोल सके तो जर्नलिस्ट ने अपनी भड़ास लिखकर निकाली थी कि रेखा एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं. ममता ने आगे बताया कि जब मुझे पता चला तो मैंने तुरंत रेखा जी को फोन कर बताया कि पांच दिन बाद सिने ब्लिट्ज नाम की मैगजीन में मेरा इंटरव्यू आने वाला है, लेकिन उसमें जो भी लिखा गया है, वो मैंने बिल्कुल नहीं कहा है. वो बयान मेरा नहीं है.  

ममती कुलकर्णी का फिल्मी करियर

5/5
ममती कुलकर्णी का फिल्मी करियर

बता दें कि ममती कुलकर्णी का फिल्मी करियर काफी छोटी रहा है लेकिन उन्होंने इस छोटे से करियर में तीनों खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. 90 के दशक में उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती थी. उनका रोल ही लोगों को दीवाना बना देता था. हालांकि फिलहाल ममता लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़