Advertisement
trendingPhotos2573111
photoDetails1hindi

घर के लिए खरीदने जा रहे हैं Geyser, जान लें कितने लीटर का गीजर होगा बेस्ट

Best Geyser Size for Home: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस दौरान घरों में गीजर का इस्तेमाल करना आम बात है. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और इसका ज्यादातर यूज नहाने के लिए गर्म पानी लेने के लिए किया जाता है. अगर आप अपने घर के लिए नया गीजर खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि कितने लीटर का गीजर आपके घर के लिए बेस्ट होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

 

गर्म पानी

1/5
गर्म पानी

गीजर एक ऐसा उपकरण है तो बटन दबाते ही आपको गर्म पानी उपलब्ध करा देता हैं. आमतौर पर गीजर दो तरह के होते हैं. पहला इलेक्ट्रिक जो बिजली से चलता है और दूसरा गैस, जो गैस से चलता है. 

 

अलग-अलग साइज के गीजर

2/5
अलग-अलग साइज के गीजर

मार्केट में अलग-अलग साइज को अलग-अलग प्राइस रेंज के गीजर मौजूद हैं. इसलिए सही गीजर खरीदना जरूरी हो जाता है. क्योंकि अगर आपने गलत साइज को गीजर खरीद लिया तो वह आपको जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगा और साथ ही आपके पैसों की भी बर्बादी होगी.

 

गीजर की क्षमता

3/5
गीजर की क्षमता

गीजर की क्षमता लीटर में मापी जाती है और यह बताती है कि गीजर में एक बार में कितना गर्म पानी स्टोर किया जा सकता है. बहुत छोटा गीजर आपके परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगा और बहुत बड़ा गीजर अनावश्यक रूप से बिजली खर्च करेगा, जिससे बिजली का बिल बढ़ेगा और आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे.  

 

सही साइज का गीजर

4/5
सही साइज का गीजर

अपने परिवार के लिए सही साइज का गीजर चुनना आपको परिवार के सदस्यों की संख्या, पानी की खपत और आपके बजट पर निर्भर करता है. 

 

गीजर का साइज

5/5
गीजर का साइज

अगर आपके घर में तीन सदस्य हैं तो आप 10-15 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं. चार से छह सदस्यों के लिए 15-25 लीटर और छह से ज्यादा सदस्यों के लिए 25 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़