Advertisement
trendingPhotos2617467
photoDetails1hindi

सावधान! अकाउंट में रह जाएगी चवन्नी, सिर पीट-पीटकर रोएंगे; जालसाजों ने निकाला ठगी का नया तरीका

साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए कई कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं, लेकिन सावधान हो जाइए जालसाजों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है. 

साइबर क्राइम

1/5
साइबर क्राइम

साइबर क्राइम के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. एक और नया तरीका साइबर ठगों ने निकाल लिया है. साइबर ठगों ने क्लोन App के जरिए लोगों के साथ ठगी करना शुरू कर दिया है. 

क्लोन App स्कैम

2/5
क्लोन App स्कैम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर कई मामले भी दर्ज किए गए हैं. UPI पेमेंट का इस्तेमाल वर्तमान में ज्यादातर लोग कर रहे हैं. UPI पेमेंट करने वाली Apps की क्लोन App बना कर जालसाज साइबर ठगी को अंजाम देने लगे हैं.

क्या है क्लोन App स्कैम

3/5
क्या है क्लोन App स्कैम

ठग किसी भी App की मिलती जुलती App बना लेते हैं. App का इंटरफेस और अन्य चीजें बिल्कुल ऑरिजनल App की तरह की दिखाई देती है. स्कैमर किसी भी दुकानदार के पास जाकर उससे कुछ सामान खरीदता है.

क्लोन App स्कैम से कैसे बचें

4/5
क्लोन App स्कैम से कैसे बचें

इसके बाद वह क्लोन App का इस्तेमाल करके पेमेंट करता है लेकिन दुकानदार के खाते में पैसे पहुंचते ही नहीं हैं.

स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

5/5
स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

पेमेंट आया है या नहीं इसकी जानकारी के लिए बैंक डिटेल्स को चेक करें. आप चाहें तो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां ट्रांजेक्शन या मिनी स्टेटमेंट के जरिए आप खाते में राशि आई है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़