Advertisement
trendingPhotos2648425
photoDetails1hindi

कपूर खानदान का वो सुपरस्टार, जिसके परिवार ने गैराज में बिताए दिन, पैसों की थी तंगी; आज 814 करोड़ का मालिक है पूरा परिवार

Guess This Bollywood Superstar: सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मी सितारों की बचपन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. पहले जब सोशल मीडिया नहीं था, तब फैंस को अपने चहेते स्टार्स की बचपन की तस्वीरें देखना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन अब सेलेब्स की ऐसी ढेर सारी बचपन की फोटो वायरल होती हैं, जिनको देखने के बाद उनको पहचान पाना काफी मुश्किल होता है कि आखिर ये सितारा है कौन है. अब जैसे इस तस्वीर को देखिए. इसमें कपूर खानदान का एक बड़ा सुपरस्टार नजर आ रहा है, जिसने यहां तक पहुचने के लिए काफी संघर्ष किया. 

कपूर खानदान का सुपरस्टार

1/5
कपूर खानदान का सुपरस्टार

इस तस्वीर में कई बच्चे नजर आ रहे हैं, लेकिन इनमें एक ऐसा बच्चा भी बैठा है, जो आज बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार बन चुका है. इस अभिनेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दिलचस्प बात यह है कि ये स्टार आज 68 साल का हो चुका है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो अपनी एनर्जी और जोश लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं, यहां तक पहुंचने लिए उनको ऐसे-ऐसे संघर्ष का सामना करना पड़ा कि कोई और होता तो शायद हार मान जाता है. पैसों की तंगी, रहने के लिए घर की कमी. समय पर खाना ना मिल पाना. उन्होंने सब झेला. 

कौन है ये बॉलीवुड सुपरस्टार?

2/5
कौन है ये बॉलीवुड सुपरस्टार?

हम यहां किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर की बात कर रहे हैं. इस तस्वीर में सबसे दाईं ओर जो बच्चा बैठा है, वही अनिल कपूर हैं. बचपन से ही फिल्मों में काम करने वाले अनिल कपूर ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है. उन्होंने साल 1971 में आई फिल्म 'तू पायल मैं गीत' में शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. हालांकि, असली पहचान उन्हें 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'वो सात दिन' से मिली थी. इसके बाद उन्होंने 'मिस्टर इंडिया,' 'तेजाब,' 'राम लखन,' 'बेटा,' 'नायक' और 'लाडला' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया. 

सुपरस्टार बनने का फिल्मी सफर

3/5
सुपरस्टार बनने का फिल्मी सफर

अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत सीरियस और एक्शन फिल्मों से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में भी अपना लोहा मनवाया. उनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी बेहतरीन है कि लोग आज भी उनकी फिल्मों के मजेदार डायलॉग्स को दोहराते हैं. खासतौर पर फिल्म 'वेलकम' में उनके निभाए गए 'मजनू भाई' के किरदार ने लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद उन्होंने 'टोटल धमाल,' 'मुबारकां' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया. अब उनकी हर तीसरी फिल्म में कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है, जो फैंस को भी पसंद आता है. 

कपूर खानदान के गैराज में रहता था पूरा परिवार

4/5
कपूर खानदान के गैराज में रहता था पूरा परिवार

आखिरी बार उनको 'फाइटर' (2024) में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस अच्छा परफॉर्म किया था. हालांकि, यहां तक का सफर तय करना उनके और उनके परिवार के साथ आसान नहीं थी. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की. अपने संघर्ष के दिनों में वे अपने परिवार के साथ कपूर खानदान के गैराज में रहते थे. उनके पिता सुरिंदर कपूर और पृथ्वीराज कपूर कजिन थे. वहीं से उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी और आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. जहां पहले पैसों की तंगी थी आज करोड़ों के मालिक हैं. 

कपूर खानदान की टोटल नेटवर्थ

5/5
कपूर खानदान की टोटल नेटवर्थ

अगर कपूर खानदान की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो, बोनी कपूर की नेटवर्थ लगभग $40 मिलियन (लगभग 332 करोड़ रुपये) है. वे एक फेमस फिल्म निर्माता हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं. उनकी इनकम का सोर्स फिल्म प्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूशन, परफॉर्म और ब्रांड एंडोर्समेंट है. वहीं, संजय कपूर की नेटवर्थ लगभग $10 मिलियन (लगभग 75 करोड़ रुपये) है. वे भी हिंदी सिनेमा के एक एक्टर और निर्माता हैं और उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है. उनके पास मुंबई में एक बंगला और एक प्रोडक्शन हाउस भी है. अनिल कपूर की कुल नेटवर्थ लगभग $50 मिलियन (लगभग 407 करोड़ रुपये) है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़