Guess This Bollywood Couple: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने गैर धर्म में शादी की. हालांकि, उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने शादी के लिए अपना धर्म बदला, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने ऐसा नहीं किया. पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से कोर्ट मैरिज की थी. उन्होंने शादी के बाद अपना धर्म नहीं छोड़ा. आज हम आपको इंडस्ट्री के उस फ्लॉप एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने खुद से 26 साल छोटी लड़की से शादी की और लड़की ने हाल ही में इस्लाम धर्म को कबूला है, जिसके बाद दोनों को ट्रोल किया जा रहा है.
वैसे तो आज के समय में गैर धर्म में शादी करना एक आम सी ही बात हो गई है. फिल्म इंडस्ट्री में इतने कितने स्टार्स हैं, जिन्होंने गैर धर्म में शादी की, जिसके लिए उनको ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा. आज हम आपको ऐसे ही एक कपल के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसको इंडस्ट्री में 24 साल हो गए और उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ 2 हिट दी हैं. कुछ समय पहले उसेन 26 साल छोटी लड़की से शादी और हाल ही में उनके धर्म बदलने की जानकारी दी.
जी हां, आपने सही समझा हम यहां 2001 में फिल्म 'स्टाइल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले साहिल खान की बात कर रहे हैं. जिन्होंने 24 साल के करियर में सिर्फ 6 फिल्में की हैं, जिनमें से सिर्फ 2 'स्टाइल' (2001) और इसका सीक्वल 'एक्सक्यूज़ मी' (2003) ही हिट रहीं. बाकि 'यही है जिन्दगी', 'डबल क्रॉस', 'अलादीन' और 'रामा: द सेवियर' बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. साहिल ने 2003 में ईरानी मूल की नॉर्वेजियन एक्ट्रेस निगार खान से पहली शादी की थी. हालांकि, 2 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया.
वहीं, तलाक के 19 साल बाद उन्होंने 48 की उम्र में पिछले साल 2024 में खुद से 26 साल छोटी यानी 22 साल की मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी की. मिलेना यूरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं. हाल ही में साहिल ने अपने इंस्टग्राम पर एस पोस्ट शेयर किया है, जिनमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने इस्लाम कबूल किया है, जिसको लेकर दोनों को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. साहिल ने लिखा, 'मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है. मुझे बहुत खुशी है'.
साहिल ने लिखा, 'हम दोनों इस सफर पर बहुत खुश हैं. अल्लाह से हमें अपनी दुआओं की कबूलियत मिले'. हालांकि, साहिल के इस पोस्ट पर यूजर्स खुश नजर नहीं आ रहे. खास बात ये है कि उनको उनके धर्म के भी कुछ यूजर्स ने काफी ट्रोल किया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर वो आपसे सच्चा प्यार करती है, तो उसे इस्लाम धर्म अपनाने की जरूरत क्यों है? अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं, तो क्या आप ईसाई धर्म नहीं अपना सकते? मुझे तो कोई परेशानी नहीं है, मैं बस ऐसे ही पूछ रहा हूं'.
दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या शादी के बाद धर्म बदलना जरूरी है?'. तीसरे यूजर ने कहा, 'अगर तुम सच में उससे प्यार करते हो, तो तुम क्यों चाहते हो कि वो अपना धर्म बदले? उसे वैसे ही अपनाओ जैसे वह है!'. वहीं, अगर उनके फ्लॉप करियर की बात करें तो लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला किया और अपना ड्रीम फॉलो किया. साहिल इस समय एक जिम के मालिक हैं और उनकी ‘डिवाइन न्यूट्रिशन’ के नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं. उनकी नेटवर्थ 40-60 करोड़ बताई जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़