Advertisement
trendingPhotos2308770
photoDetails1hindi

'जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं....' अक्षय कुमार की एक्ट्रेस का छलका दर्द, बताया- क्यों हो गईं बॉलीवुड से दूर?

Rimi sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के साथ काम किया है, लेकिन करियर के पीक पर एक्टेस अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं. सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी के भी कॉन्टेक्ट में नहीं हैं.

बॉलीवुड से अचानक क्यों गायब हो गईं रिमी सेन?

1/5
बॉलीवुड से अचानक क्यों गायब हो गईं रिमी सेन?

एक्ट्रेस रिमी सेन ने हंगामा (2003), धूम (2004), दीवाने हुए पागल (2005), फिर हेरा फेरी एंड गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद रिमी सेन कई सालों से बॉलीवुड से गायब हैं. 42 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और उसमें बॉलीवुड से अचानक गायब होने के पीछे की वजह का खुलासा किया.

'मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था'

2/5
'मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था'

रिमी सेन हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं कॉमेडी फिल्म्स कर कर के थक गई थी. मेरे लिए इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा रोल नहीं थे. मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था. 'हंगामा' और 'जॉनी गद्दार' जैसी कुछ ही फिल्मों में मेरी अच्छी भूमिका थी, लेकिन बाद वाली फिल्म नहीं चली. और मैं इसी तरह का काम करना चाहती थी.''

'जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती'

3/5
'जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती'

रिमी सेन ने ए-लिस्ट एक्टर्स जैसे अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ भी काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी के साथ भी टच में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''मैं किसी से मदद नहीं मांग सकती. जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती. दूसरे लोग अपना फायदा क्यों नहीं देखेंगे? कोई किसी की मदद के लिए अपनी लिमिट से बाहर क्यों जाएगा?''

'दूसरे एक्टर्स की तरह खुद की मार्केटिंग करने में अच्छी नहीं'

4/5
'दूसरे एक्टर्स की तरह खुद की मार्केटिंग करने में अच्छी नहीं'

रिमी सेन ने फिर कहा कि वह दूसरे एक्टर्स की तरह खुद की मार्केटिंग करने में अच्छी नहीं थीं. उन्होंने कहा, ''इस इंडस्ट्री में दांव वास्तव में ऊंचे हैं. टैलेंट बाद में आता है-पहले आपको लोगों को हैंडल करना आना चाहिए. वर्ना कुछ नहीं हो सकता, टैलेंट पड़ा रहेगा स्टोर रूम में. मुझे नहीं आता था बेचना, पीआर करना.''

शानदार फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद भी रिमी सेन पहचान बनाने में नाकाम रहीं

5/5
शानदार फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद भी रिमी सेन पहचान बनाने में नाकाम रहीं

करियर के पीक पर रिमी सेन ने फिल्मों की दुनिया से दूरी बना ली. इससे पहले रिमी सेन ने कहा था कि उन्होंने इंडस्ट्री को कई वजह से छोड़ा था, जिसमें नेपोटिज्म, लड़कियों के लिए फिल्मों में अच्छे रोल ना होना जैसी बातें शामिल थीं. रिमी ने कहा था कि वह अपने करियर से संतुष्ट नहीं थीं. वह अलग-अलग तरह के रोल करना चाहती थी. कई शानदार फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद भी रिमी सेन पहचान बनाने में नाकाम रहीं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़