Advertisement
trendingPhotos2613832
photoDetails1hindi

ये हैं टीवी की टॉप क्लास बहू, 16 की उम्र में खा लिया था जहर, मिले इतने धोखे; 38 में कर रहीं सच्चे प्यार की तलाश

Tv Top Actress: आज हम आपको टीवी की ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिन्होंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. इन्होंने भोजपुरी से लेकर टेलीविजन में अपनी खुद पहचान बनाई. हालांकि इनके लिए प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक कुछ भी आसान नहीं रहा. लेकिन आज ये ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस में इनकी गिनती होती है. 

टीवी की टॉप एक्ट्रेस

1/6
टीवी की टॉप एक्ट्रेस

38 साल की इस हसीना का जन्म असम के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. पेरेंट्स गुजरात से आए थे. लिहाजा शुरुआती पढ़ाई असम में हुई. आज ये टेलीविजन में जिस नाम से घर-घर जानी जाती हैं वो उनका असली नाम नहीं है. ये हसीना कोई और नहीं रश्मि देसाई हैं. जिनका इंडस्ट्री में आने से पहले रियल नाम दिव्या देसाई था. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था.

बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

2/6
बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

रश्मि ने महज 16 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. इनकी पहली फिल्म कन्यादान थी जो साल 2002 में आई थी. इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड फिल्म में एक कॉलेज यंग गर्ल का रोल निभाया. इस रोमांटिक मिस्ट्री फिल्म का नाम ये लम्हे जुदाई के है. इसमें मेन लीड में शाहरुख खान और रवीना टंडन थे. इन फिल्मों के बाद रश्मि देसाई ने कई भोजपुरी बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. इन फिल्मों में 'शबनम मौसी', 'बलमा बड़ा नादान', 'गजब भईल रामा' शामिल है. 

3/6

इन फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस को पहला टीवी सीरियल मिला जिसका नाम रावण था. इसमें एक्ट्रेस ने महारानी मंदोदरी का रोल निभाया. इसके बाद वो कई सीरियल में आई लेकिन वो शोहरत नहीं मिली. कई साल बाद रश्मि के हाथ 2009 में उतरन सीरियल लगा. जिसमें उनके द्वारा निभाया गए तपस्या के रोल ने उनकी जिंदगी ही बदल दी. इसके बाद तो हिट शोज की झड़ी ही लग गई. रश्मि के सबसे पॉपुलर शोज में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आया शो दिल से दिल तक भी है. 

14 साल में हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

4/6
14 साल में हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

रश्मि का करियर जितना उतार चढ़ाव भरा रहा उतना ही पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में रही. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो 14 साल की थी तो कास्टिंग काउच का शिकार भी हो चुकी है. एक बार वो ऑडीशन देने गई थी तो किसी ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था. लेकिन उनकी मम्मी ने उन्हें बचा लिया था और अगले दिन उसकी जमकर पिटाई की थी. इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वो जहर भी खा चुकी हैं. हालांकि ये उनकी गलती थी.

झेली तकलीफें

5/6
झेली तकलीफें

निजी लाइफ की बात करें तो रश्मि के पिता की डेथ काफी पहले हो गई थी उस वक्त वो बहुत छोटी थी. लिहाजा उन्हें और उनके भाई को पाल पोसकर उनकी मां ने ही बड़ा किया. 38 साल की रश्मि इस वक्त सिंगल हैं और जल्द ही दोबारा मिंगल होने का प्लान कर रही हैं. ऐसा उन्होंने तब कहा था जब वो 'बिग बॉस 13' से बाहर निकली थीं.

प्यार में मिला धोखा

6/6
प्यार में मिला धोखा

रश्मि की लव लाइफ भी काफी मुसीबतों भरी रही. उतरन सीरियल के को-एक्टर नंदीश संग रश्मि को प्यार हुआ और दोनों ने जल्द शादी कर ली. लेकिन ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए. हालांकि इसके बाद रश्मि का नाम कई लोगों से जुड़ा. लेकिन जब वो बिग बॉस 13 में आई थीं तो अरहान भी घर में आए थे. जिसके बाद रश्मि को पता चला कि अरहान उन्हें धोखा दे रहे हैं. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई की नेटवर्थ 10.12 करोड़ है. वहीं टीवी शो के पर एपिसोड की भी मोटी फीस लेती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़