Top Actress Become Monk: महांकुभ में हर्षा रिछारिया काफी सुर्खियों में हैं. हर्षा को सबसे खूबसूरत साध्वी नाम से लोग पुकारने लगे है. इनका दावा है कि ये महज 2 साल पहले ही सब कुछ छोड़कर साध्वी बनीं है. इनकी सुंदरता लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं. यहां तक की उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कभी सेलिब्रिटी एंकर और मॉडल रह चुकीं हर्षा से पहले एक और बॉलीवुड हसीना हैं जो सब कुछ छोड़कर साध्वी बनीं. इतना ही नहीं ये मिस इंडिया पेजेंट में ऐश्वर्या राय को भी कड़ी टक्कर दे चुकी हैं. चलिए आपको इस एक्ट्रेस से मौंक बनीं इस हसीना के बारे में बताते हैं.
नाम शोहरत और पैसा हर किसी की ख्वाहिश होती है. लेकिन ये 50 साल की ये हसीना का सब कुछ कमाने के बाद मोहमाया से मन उठ गया. तुरंत सब कुछ छोड़कर मीलों दूर ऐसी जगह चली गईं कि वहां पर बौद्ध भिक्षु बन गईं. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अब ये हसीना आध्यात्मिक सफर पर हैं. इन्होंने अपना नाम बदलकर बरखा मदान से ग्यालटेन समतेन कर लिया है.
कभी लाइमलाइट में रहने वाली बरखा मदान 1994 में ब्यूटी पेजेंज में हिस्सा लिया था. मॉडलिंग की दुनिया से मशहूर हुईं इस हसीना ने ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को मिस इंडिया प्रतियोगिता में टक्कर दी. यहां तक कि मिस टूरिज्म इंडिया का टाइटिल भी अपने नाम किया.
इसके बाद बरखा के हाथ अक्षय कुमार की फिल्म लगी. 1996 में आई इस फिल्म का नाम 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' थी. जिसमें अक्षय के अलावा रवीना टंडन और रेखा थीं. हालांकि बरखा को पॉपुलैरिटी राम गोपाल वर्मा की 2003 में आई 'भूत' फिल्म से मिली. जिसमें वो भूत बनी थीं.
इन फिल्मों के अलावा 'तेरे मेरे प्यार', 'समय', 'सोच लो' और साल 2012 में आई 'सुर्खाब' उनकी आखिरी फिल्म थी. इसके अलावा कुछ टीवी शोज में भी काम किया. जिसमें 'क्रांति', 'घर एक सपना', 'सात फेरे' और 'सुराग' शामिल हैं. बरखा फिल्मों और टीवी में काम तो कर रही थीं लेकिन उनका मन तो कहीं और था.
साल 2012 में बरखा ने बुद्धिस्च नन बनने का फैसला लिया. जहां पर सोशल सर्विसेज करती हैं. बरखा ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बरखा का सोशल मीडिया उनके साध्वी वाले लुक से भरा पड़ा है. फिलहाल, बरखा मठ में रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़