Watch: पिकनिक बना हादसा: झरने से घिसटते हुए पानी में गिरा शख्स, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12597603

Watch: पिकनिक बना हादसा: झरने से घिसटते हुए पानी में गिरा शख्स, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स झरने की चोटी पर चढ़ने की कोशिश करता है और फिर नीचे घिसटकर आने की योजना बनाता है. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहाड़ की सतह काफी फिसलन भरी है. वह बिना सोचे-समझे ऊपर चढ़ता है और घिसटने की कोशिश करता है, जिससे वह तेज रफ्तार में नीचे फिसलकर पानी में जा गिरता है. 

 

Watch: पिकनिक बना हादसा: झरने से घिसटते हुए पानी में गिरा शख्स, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप

Trending Video: छुट्टियों में हम अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जाते हैं. ज्यादातर लोग पहाड़ों पर या फिर नदी-झरनों के पास पिकनिक का आनंद लेते हैं. इस दौरान लोग झरने में नहाते भी नजर आते हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स झरने के पास पिकनिक मना रहा था. वीडियो देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: तीसरी शादी कर रहा था शख्स, पहली पत्नी के पहुंचते ही निकाह बना जंग का मैदान, देखें वीडियो 
 

पहाड़ से फिसलकर पानी में गिरा शख्स

वायरल वीडियो में एक शख्स को झरने की चोटी पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जहां वह नीचे घिसटने की कोशिश करता है. हालांकि, उसे यह नहीं पता था कि पहाड़ की सतह बेहद फिसलन भरी है. वह आराम से चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन जल्द ही वह फिसलते हुए तेजी से नीचे गिर जाता है और पानी में गिर जाता है. वीडियो से यह साफ नजर आ रहा है कि उसे इस दौरान गंभीर चोटें आई होंगी. यह वीडियो वाकई हैरान करने वाला है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शख्स जब ऊंचाई से गिरता है तो उसे कुछ देर तक होश नहीं आता और वह पूरी तरह से बदहवास हो जाता है. इस दौरान पानी में नहा रहे लोग उसे बचाने के लिए मदद करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, शख्स को अंदरूनी चोटें तो आईं, लेकिन गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई.

 

 

पानी में गिरते ही मच गया हड़कंप! देखें वीडियो

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर tarunreddydalli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 29.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 4 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एक से दो बार कौन-कौन देखा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बचने की खुशी में अब इनको पार्टी देनी पड़ेगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "देखो लापरवाही का नतीजा." एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है यमराज छुट्टी पर है."

Trending news