Viral News : ब्रुसेल्स एयरलाइंस की सेनेगल से ब्रुसेल्स जा रही फ्लाइट में एक गर्भवती महिला ने सफर के दौरान स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इस घटना के बारे में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं, और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Trending Photos
Viral News : हवाई सफर के दौरान अधिकतर यात्री आरामदायक यात्रा की उम्मीद करते हैं, जहां वे नाश्ता कर सकें और झपकी ले सकें. लेकिन ब्रुसेल्स एयरलाइंस की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने यात्रियों को हैरानी और उत्साह से भर दिया. यह अनुभव इतना खास था कि शायद ही कोई इसे भूल पाए. दरअसल, सेनेगल से ब्रुसेल्स जा रही इस फ्लाइट में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
प्लेन में शुरू हुआ लेबर पेन
एयरलाइन द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही डकार से ब्रुसेल्स जा रही एनडेय नाम की गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. दर्द सहने के बाद, उसने क्रू मेंबर्स को बताया कि उसकी डिलीवरी का समय आ गया है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, फ्लाइट अटेंडेंट जेनिफर जेई ने तुरंत फ्लाइट में किसी डॉक्टर की तलाश शुरू की और जल्द ही एक डॉक्टर और एक नर्स की मदद मिल गई.
प्लेन में ही डॉक्टर-नर्स ने करवाई डिलीवरी
डॉक्टर और नर्स ने मिलकर एनडेय को डिलीवरी के लिए तैयार करना शुरू किया, लेकिन तभी उसकी वाटर ब्रेक हो गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने विमान को वापस डकार की ओर मोड़ने का फैसला किया. फ्लाइट के वहां पहुंचने से पहले ही एनडेय ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दे दिया.
एयरलाइन ने किया पोस्ट
एयरलाइन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि शुरुआत में सभी काफी चिंतित थे- क्या बच्ची ठीक है? क्या मां सुरक्षित है? लेकिन जैसे ही नवजात की पहली किलकारी गूंजी, पूरी फ्लाइट में खुशी की लहर दौड़ गई. फ्लाइट अटेंडेंट जेनिफर ने कहा कि बच्चे को अपनी बाहों में लेना उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक था.
यह भी करता है क्रू
एयरलाइन ने आगे लिखा कि इस तरह की घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि केबिन क्रू का काम सिर्फ उड़ान संचालन और यात्रियों की सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की जिम्मेदारी भी होती है.