Video: महिला वकील ने दो शख्स की पकड़ी कॉलर, थप्पड़ मारा तो मच गया बवंडर
Advertisement
trendingNow12643552

Video: महिला वकील ने दो शख्स की पकड़ी कॉलर, थप्पड़ मारा तो मच गया बवंडर

Trending News: गाजियाबाद के मोहन नगर में मंगलवार को वकीलों के बीच एक गंभीर मारपीट की घटना घटी. यह घटना एक बिक्री कर ऑफिस के बाहर हुई और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

Video: महिला वकील ने दो शख्स की पकड़ी कॉलर, थप्पड़ मारा तो मच गया बवंडर

Female Lawyer: गाजियाबाद के मोहन नगर में मंगलवार को वकीलों के बीच एक गंभीर मारपीट की घटना घटी. यह घटना एक बिक्री कर ऑफिस के बाहर हुई और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक महिला वकील को गंभीर रूप से घायल होते हुए देखा जा सकता है. महिला वकील को चोटें आईं और वह खून से सनी हुई थी.

 

आखिर महिला वकील ने क्यों पकड़ा था कॉलर?

वीडियो में दिख रहा है कि महिला वकील और एक अन्य वकील के बीच क्लाइंट को लेकर झगड़ा हो गया. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य बिक्री कर वकील ने ट्रक चालक से बात की थी ताकि ट्रक को रिहा किया जा सके, जो बिक्री कर टीम के कब्जे में था. इसके बाद महिला वकील ने भी ट्रक चालक से बात करने की कोशिश की, जिससे दोनों वकीलों के बीच विवाद शुरू हो गया.

 

कैसे शुरू हुई मारपीट की घटना?

वीडियो में महिला वकील को एक व्यक्ति के कॉलर से पकड़ते हुए देखा जा सकता है और फिर वह उसे थप्पड़ मार देती हैं. इससे गुस्साए व्यक्ति ने महिला वकील को पीटना शुरू कर दिया. महिला वकील के पति ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति के दोस्तों ने महिला वकील के पति को पकड़कर उसे भी पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और गाज़ियाबाद पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

 

 

हिंडन पुलिस कमिशनरेट ने एक पोस्ट में कहा, "यह मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है. पीड़िता की लिखित शिकायत मिलने के बाद धारा 173 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है." घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Trending news