Video: मूवी देखने गए लड़के थियेटर ले आए बड़ा ड्रम-पतीला, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न के यूं लिए मजे
Advertisement
trendingNow12640781

Video: मूवी देखने गए लड़के थियेटर ले आए बड़ा ड्रम-पतीला, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न के यूं लिए मजे

Unlimited Popcorn In Dubai: सिनेमाघरों में स्नैक्स लेना अक्सर महंगा होता है, लेकिन जब एक थिएटर ने 'अनलिमिटेड पॉपकॉर्न' का ऑफर दिया तो लोग इसका पूरा फायदा उठाने के लिए बड़ी-बड़ी बाल्टियां और बर्तन लेकर पहुंच गए.

 

Video: मूवी देखने गए लड़के थियेटर ले आए बड़ा ड्रम-पतीला, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न के यूं लिए मजे

Unlimited Popcorn: सिनेमाघरों में स्नैक्स लेना अक्सर महंगा होता है, लेकिन जब एक थिएटर ने 'अनलिमिटेड पॉपकॉर्न' का ऑफर दिया तो लोग इसका पूरा फायदा उठाने के लिए बड़ी-बड़ी बाल्टियां और बर्तन लेकर पहुंच गए. यह घटना सऊदी अरब के VOX सिनेमा में हुई, जहां लोग लंबी कतारों में खड़े होकर केवल 30 रियाल (करीब 700 रुपये) में जितना चाहें पॉपकॉर्न भर रहे थे.

 

सिनेमाघर में पॉपकॉर्न की एक अजीब डील

इस ऑफर के बारे में पता चलते ही लोग सिनेमाघर में इकट्ठा होने लगे. वीडियो में दिखाया गया कि लोग पॉपकॉर्न के लिए बड़े बर्तन, कुकिंग पॉट और यहां तक कि जीवन आकार के प्लास्टिक ड्रम लेकर पहुंचे थे. कुछ लोगों ने तो ड्रम को सिर पर उठाकर काउंटर तक पहुंचकर उसे भरवाया. कर्मचारी बिना किसी संकोच के इन बड़े कंटेनरों में पॉपकॉर्न भरते हुए दिखे.

 

 

 

सिनेमा ने 30 रियाल (700 रुपये) में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न देने की अनाउंसमेंट की थी, जो लोगों के लिए एक शानदार ऑफर था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिखाए गए लोग पॉपकॉर्न भरने के लिए उत्साहित थे और इस ऑफर का पूरी तरह से फायदा उठा रहे थे.

 

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने खूब किया पसंद

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया. हालांकि, इस घटना की सटीक जगह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हालिया घटना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. सऊदी अरब में कई सालों तक सिनेमाघरों पर धार्मिक और सांस्कृतिक कारणों से रोक लगी थी, लेकिन 2018 में 35 साल बाद इस रोक को हटा लिया गया. इसके बाद लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए आ सकते हैं और अब वहां मनोरंजन का भी आनंद ले सकते हैं.

 

Trending news