छोटे कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी! अजब-गजब Video देख आप भी कहेंगे ट्रक उल्टा जा रहा है लेकिन...
Advertisement
trendingNow12641947

छोटे कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी! अजब-गजब Video देख आप भी कहेंगे ट्रक उल्टा जा रहा है लेकिन...

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी ऑटो लोडेड गाड़ी ट्रक के अगले हिस्से को अपने पीछे के कैरियर में रखकर दौड़ रही है.

 

छोटे कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी! अजब-गजब Video देख आप भी कहेंगे ट्रक उल्टा जा रहा है लेकिन...

Truck Loaded On Small Vehicle: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी ऑटो लोडेड गाड़ी ट्रक के अगले हिस्से को अपने पीछे के कैरियर में रखकर दौड़ रही है. यह वीडियो देखकर लोग ड्राइवर की साहसिकता की सराहना कर रहे हैं. ड्राइवर ने इतनी बड़ी गाड़ी को इस तरह चलाया कि यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

 

वीडियो पर कैप्शन बेहद ही मजेदार

यह वीडियो एक्स पर @musafir_vj ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "अब सारी जिम्मेदारी बेटे के ऊपर है." वीडियो में जो टेक्स्ट लिखा गया है, वह भी लोगों को हंसी में डालने के लिए काफी है. वीडियो के टेक्स्ट में यह लिखा, "बेटा बाप को ले गया हॉस्पिटल में."

 

दिल्ली चुनाव के संदर्भ में मजाक

यह वीडियो अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूजर ने इस पर दिल्ली चुनाव के संदर्भ में मजाक करते हुए लिखा, "शीशमहल केजरीवाल जी का. (निकट भविष्य में होने वाला: हस्तांतरित करण)" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुख का पहाड़ टूट पड़ा बेटा के ऊपर."

 

इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है और चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आमतौर पर इस तरह की दुर्घटनाएं बेहद खतरनाक हो सकती हैं. लेकिन इस ड्राइवर ने साहसिक कदम उठाते हुए गाड़ी को सुरक्षित रूप से चलाया. सोशल मीडिया पर लोग इस ड्राइवर को 'हैवी ड्राइवर' कह रहे हैं, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी में इतनी भारी चीज को बिना किसी बड़े हादसे के रोड पर दौड़ाया.

 

ड्राइवर की हिम्मत की भी तारीफ

इस वीडियो के वायरल होते ही ड्राइवर की हिम्मत और साहस की भी तारीफ हो रही है. हालांकि, इस वीडियो को देखकर यह भी समझा जा सकता है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कितना जरूरी है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं गंभीर परिणाम भी ला सकती हैं.

 

TAGS

Trending news